Karan Veer Mehra Second Wife Nidhi Seth: एक्ट्रेस रह चुकी और बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने बेंगलुरु में अपने बॉयफ्रेंड संदीप कुमार के साथ दूसरी शादी कर ली है. निधि ने 23 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा की. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
निधि ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं, बल्कि एक खूबसूरत साझा यात्रा है. हमारी शादी में हमेशा 'हम' का महत्व है, 'मैं' का नहीं. तुम्हारी अटूट निष्ठा और देखभाल मुझे पोषित और स्वतंत्र महसूस कराती है. पिछले दो सालों में तुमने हर खुशी और चुनौती में मेरा साथ दिया है. मेरी चट्टान बनने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए धन्यवाद. मैं तुमसे प्यार करती हूं, एसके.'
निधि ने अपनी शादी में एक खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी, जबकि संदीप ने नीले फूलों वाला कुर्ता पहना था. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इस नए जोड़े को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
निधि ने 2021 में एक्टर करण वीर मेहरा से शादी की थी. हालांकि, अक्टूबर 2023 में उनका तलाक हो गया. निधि ने अपनी पिछली शादी को 'टॉक्सिक' बताया था. करण ने बिग बॉस 18 में अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकार किया था कि निधि से शादी करना उनके जीवन का एक 'जल्दबाजी में लिया गया फैसला' था. उन्होंने कहा था,
'यह छोटी-छोटी बातों से शुरू होता है और फिर बढ़ता जाता है. हमारे बीच उस स्तर की समझ नहीं थी, जिससे समस्याएँ और बढ़ गईं.'
बिग बॉस 18 के दौरान करण ने साथी प्रतियोगी चुम दरंग के प्रति अपनी भावनाएं कबूल की थीं. चुम ने इस रिश्ते को 'खास' बताया था, लेकिन शो खत्म होने के बाद ही इसे लेकर किसी निर्णय की बात कही. निधि और संदीप की शादी की खबर ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएँ दीं.