menu-icon
India Daily

आम आदमी पार्टी महिला मतदाताओं का व्यक्तिगत डेटा जुटा रही: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दिल्ली के निवासियों से किए गए प्रमुख वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की. स्मृति ईरानी ने दिल्ली के वोटर्स से पांच फरवरी को वोटिंग मशीन पर 'कमल' के निशान वाला बटन दबाने का आह्वान किया.

Kamal Kumar Mishra
आम आदमी पार्टी महिला मतदाताओं का व्यक्तिगत डेटा जुटा रही: स्मृति ईरानी
Courtesy: x

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को ओखला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी को वोट देने का आग्रह किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) महिला मतदाताओं का व्यक्तिगत डेटा जुटा रही है. ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पांच फरवरी को वोटिंग मशीन पर ‘कमल' के निशान वाला बटन दबाने का आह्वान किया. उन्होंने ‘आप' पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपये की ‘महिला सम्मान योजना' के लिए उन्हें पंजीकृत करने की आड़ में महिला मतदाताओं का व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने का आरोप लगाया और इसे महिलाओं के लिए ‘‘सुरक्षा खतरा'' बताया.

ईरानी ने कहा, ‘‘कार्यकर्ता महिला मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर (आप की महिला सम्मान योजना पंजीकरण प्रक्रिया का संदर्भ देते हुए) जानकारी एकत्र कर रहे हैं, जिसमें लोगों से उनका पता, फोन नंबर और परिवार के सदस्यों जैसा विवरण लिया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह संवेदनशील जानकारी संभावित रूप से कबाड़ विक्रेता या शराब की दुकानों के हाथों में जा सकती है, जिससे गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है. मैं आपसे सतर्क और सजग रहने का आग्रह करती हूं.''

ईरानी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दिल्ली के निवासियों से किए गए प्रमुख वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की. उन्होंने ‘आप' पर स्वच्छ पेयजल और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान न करने का आरोप लगाया और कहा कि ये उनके चुनावी वादों का मुख्य हिस्सा थे. ईरानी ने कहा, “आप ने दिल्ली के लोगों से स्वच्छ पानी और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया था, लेकिन ये वादे अधूरे रह गए.” उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं और अब बदलाव करने का समय आ गया है.”


(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)