menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack Case: नौकरी गई, शादी टूटी... सैफ पर हुए हमले ने युवक की जिंदगी 'नरक' बना डाली

यह मामला एक गलती से शुरू हुआ था, लेकिन इसके प्रभाव ने आकाश कनौजिया की पूरी जिंदगी को प्रभावित कर दिया है. अब वह न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनकी निर्दोषिता साबित हो सके.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सैफ अली खान के हमले के संदिग्ध के रूप में पकड़े गए आकाश की जिंदगी पर पड़ा असर
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में कोलाबा निवासी को हिरासत में लिए जाने के कारण उसकी नौकरी चली गई और उसकी शादी भी रद्द हो गई. 31 वर्षीय मुंबई निवासी आकाश कैलाश कनौजिया को अभिनेता पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए भयावह हमले के दो दिन बाद 18 जनवरी को हिरासत में लिया गया था. जहां कनौजिया को दुर्ग रेलवे स्टेशन से उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह मुंबई से छत्तीसगढ़ में अपने पैतृक स्थान नेहला लौट रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलाबा के रहने वाले आकाश ने बताया कि वह 17 जनवरी को अपनी बीमार दादी और भावी दुल्हन से मिलने के लिए ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहा था, तभी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया था.यह घटना मुंबई पुलिस द्वारा आरपीएफ को दी गई एक गलत सूचना के बाद हुई, जिसमें दावा किया गया था कि अभिनेता के मुंबई आवास पर डकैती की नाकाम कोशिश के पीछे कनौजिया का ही हाथ था.

नौकरी और शादी में आई मुश्किलें

पीड़ित आकाश ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि पकड़े जाने के तुरंत बाद उसकी तस्वीरें टीवी चैनलों और मीडिया आउटलेट्स पर प्रसारित कर दी गईं, जिसके कारण उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और निजी जीवन में भी झटका लगा, क्योंकि दुल्हन के परिवार ने उससे मिलने से इनकार कर दिया. आकाश ने आगे कहा,'आरपीएफ कर्मियों ने न केवल मुझे गिरफ्तार किया, बल्कि उन्होंने मेरी तस्वीर के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की, जिसे टेलीविजन चैनलों ने उसे टीवी पर दिखाया. नतीजतन, दुल्हन के परिवार ने मेरे साथ बैठक रद्द कर दी और मुझे नौकरी से बाहर कर दिया गया.

इस घटना के बाद, आकाश कैलाश कनौजिया को अपने होने वाली पत्नी के परिवार से भी निराशा मिली, जिन्होंने शादी के प्रस्ताव को रद्द कर दिया. कनोजिया ने कहा, “अब मुझे यकीन नहीं हो रहा कि भविष्य में मेरी शादी हो पाएगी या नहीं.

साफ-सफाई की कोशिश

आकाश कैलाश कनौजिया ने पुलिस को बताया था कि वह सैफ अली खान के हमले में शामिल नहीं थे और उन्होंने CCTV फुटेज की मदद से अपनी निर्दोषिता साबित करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया. अगले दिन पुलिस ने शारिफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया, जो असल हमलावर के रूप में सामने आया. कनोजिया को 19 जनवरी को रिहा कर दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस से मुंबई लौटने की गुजारिश की, ताकि उनके परिवार के सामने किसी प्रकार का सवाल न उठे.

कनोजिया की अपील

आकाश कैलाश कनौजिया ने कहा कि उन्हें यह पूरा घटनाक्रम बहुत कठिनाई में डाल चुका है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी तस्वीरें जो मुझे हमलावर के रूप में पहचान कर मीडिया में दिखाई गई हैं, उन्हें इंटरनेट से हटा लिया जाए. हालांकि, कनोजिया ने यह भी बताया कि उन्हें अपने खर्चे का ध्यान रखते हुए एक वकील से संपर्क किया है, ताकि उनका नाम साफ हो सके.