menu-icon
India Daily

Sky Force Collection Day 3: अक्षय कुमार-वीर पहारिया की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने गणतंत्र दिवस पर रचा इतिहास, पहले वीकेंड पर लगाई ऊंची छलांग

हालिया रिलीज फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं. अक्षय कुमार और नए नए फिल्मों में उतरे वीर पहारिया की एक्शन-ड्रामा ने अपने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61.75 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sky Force Collection Day 3
Courtesy: Social Media

Sky Force Collection Day 3: अक्षय कुमार और नए नए फिल्मों में उतरे वीर पहारिया की एक्शन-ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी पर बनी इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61.75 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और दर्शकों से बेहतरीन रिएक्शन मिले हैं.

स्काई फोर्स ने शुक्रवार को रिलीज के दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की. शनिवार को इसने लगभग दोगुना कलेक्शन करते हुए 22 करोड़ रुपये जुटाए. Sacnilk.com के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को गणतंत्र दिवस की वजह से फिल्म की कमाई 27.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

स्काई फोर्स की तासरे दिन की कमाई

सकल कमाई के मामले में, मेेकर्स ने शुक्रवार को 15.30 करोड़ रुपये और शनिवार को 26.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह दो दिनों में कुल 42 करोड़ रुपये की कमाई हुई. मौजूदा ट्रेंड्स के मुताबिक, फिल्म के जल्द ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने की उम्मीद है. फिल्म को अपने पहले सप्ताह में अच्छी कमाई का मौका है क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म देवा अगले शुक्रवार, 31 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तब तक स्काई फोर्स कितनी ऊंचाई तक पहुंचती है.

संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म वीर पहारिया के लिए एक बड़ा डेब्यू साबित हुई है. कहानी भारतीय वायुसेना के अधिकारी टी. विजया (वीर पहारिया) के जीवन पर आधारित है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो जाते हैं. अक्षय कुमार उनके साथी वायुसेना अधिकारी केओ आहूजा की भूमिका में हैं, जो विजया को वापस लाने के लिए एक साहसी मिशन पर निकलते हैं.

सारा अली और निमरत कौर का काम

इसके अलावा फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम किरदारों में हैं, जो इस कहानी को और अधिक भावनात्मक गहराई प्रदान करते हैं. स्काई फोर्स की अब तक की कमाई इसे बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म साबित करती है. फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. यदि इसी गति से कमाई जारी रही, तो यह जल्द ही 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो सकती है.