menu-icon
India Daily

क्या स्क्रिप्टेड है करण जौहर का शो ' The Traitors'? अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने खोला रोज

The Traitors: रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह शो स्क्रिप्टेड है? इस पर शो में मौजूद कंटेस्टेंट और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने चुप्पी तोड़ी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
The Traitors
Courtesy: Social Media

The Traitors: करण जौहर का होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह शो स्क्रिप्टेड है? इस पर शो में मौजूद कंटेस्टेंट और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. 17 जून को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अंशुला ने साफ कहा, 'द ट्रेटर्स स्क्रिप्टेड नहीं है. 20 कंटेस्टेंट में से किसी को भी स्क्रिप्ट का एक प्रतिशत भी नहीं दिया गया.' 

अंशुला ने बताया कि शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट को शूटिंग से पहले एक-दूसरे से मिलने से रोकने के लिए खास इंतजाम किए. उन्होंने कहा, 'हमें नहीं बताया गया कि हमारे साथी कंटेस्टेंट कौन होंगे. एयरपोर्ट चेक-इन के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए. हम 20 लोग थे, फिर भी हमें दो अलग-अलग होटलों में ठहराया गया.' 

क्या स्क्रिप्टेड है करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स'? 

अंशुला ने खुलासा किया कि जैसलमेर में शूटिंग से पहले सभी कंटेस्टेंट के फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए. 'यह सब इसलिए था ताकि हम शो के बाहर गठबंधन न बना सकें. मेकर्स चाहते थे कि शो में असली रणनीति और भरोसा दिखे,' 

'द ट्रेटर्स' भरोसा, विश्वासघात और सामाजिक गतिशीलता पर आधारित एक मनोवैज्ञानिक रियलिटी शो है. शो में 20 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से कुछ को करण जौहर गुप्त रूप से 'गद्दार' चुनते हैं. इन गद्दारों का काम निर्दोष खिलाड़ियों को बिना अपनी पहचान उजागर किए खत्म करना है. वहीं, निर्दोष खिलाड़ी रोजाना वोटिंग के जरिए गद्दारों को पकड़ने की कोशिश करते हैं. अगर सभी गद्दार बाहर हो जाते हैं, तो निर्दोष इनाम जीतते हैं. लेकिन अगर एक भी गद्दार बच जाता है, तो वह पूरा इनाम ले जाता है. 

सूर्यगढ़ पैलेस में हुई शूटिंग

शो की शूटिंग राजस्थान के शानदार सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है. 12 जून को प्राइम वीडियो पर पहले तीन एपिसोड रिलीज हुए, और हर गुरुवार को नए एपिसोड स्ट्रीम हो रहे हैं. शो में अंशुला के अलावा करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, रफ्तार, जस्मिन भसीन, राज कुंद्रा, माहीप कपूर जैसे कई मशहूर चेहरे शामिल हैं.