menu-icon
India Daily

G7 समिट में PM मोदी से मिलीं मेलोनी, इटली-भारत के मजबूत रिश्ते पर कही यह बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में गेस्ट नेशन के तौर पर समिट का हिस्सा बने. इस दौरान पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी से भी मिले.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Meloni met PM Modi
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और इटली के बीच बढ़ती मित्रता के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होते रहेंगे, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा. एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हाथ मिलाते और उनके साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए दिखाया गया.

प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच की मित्रता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी और मेलोनी ने वीडियो और सेल्फी के माध्यम से अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रदर्शित किया है, जिसमें दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई एक सेल्फी भी शामिल है जहां मेलोनी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था, "सीओपी28 में अच्छे दोस्त, #मेलोडी".

पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा के पोमेरॉय कनानास्किस माउंटेन लॉज पहुंचे. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अल्बर्टा के कनानैस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. यह जी-7 शिखर सम्मेलन में उनकी लगातार छठी भागीदारी और एक दशक में कनाडा की उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी का कैलगरी हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया, जहां भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त चिन्मय नाइक भी उनका स्वागत करने वालों में शामिल थे.

कनाडा के कैलगरी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को कहा कि वह जी-7 शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं से मिलेंगे और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर भी जोर देंगे. यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की आधिकारिक यात्रा का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत साइप्रस से हुई और इसका समापन क्रोएशिया में होगा.