Hina Khan: कैंसर से बहादुरी से लड़ रही टीवी की पसंदीदा एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपनी एक छोटी-सी खुशी फैंस के साथ साझा की. डेढ़ साल बाद उन्होंने अपने बालों को पिगटेल में बांधा और इस पल को खूबसूरती से कैद किया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना ने इंस्टाग्राम पर पिंक नाइट सूट में अपनी मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं. बिना मेकअप के उनका नेचुरल लुक फैंस को खूब भाया.
हिना ने कैप्शन में लिखा, 'डेढ़ साल बाद अपने बालों को पिगटेल में बांधा. बता नहीं सकती कितना-कितना-कितना, मुझे उन हेयर फ्लिप्स को मिस किया. वेटिंग... एक दिन, एक कदम... उफ्फ्फ ये छोटी-छोटी खुशियां.' उनकी यह पोस्ट फैंस के लिए प्रेरणा बन गई.
हिना ने 4 जून को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ कोर्ट मैरिज की. इस खास दिन पर वह मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ गुलाबी बॉर्डर और ब्लाउज़ था. हिना का मिनिमल ब्राइडल लुक उनकी सादगी का प्रतीक था.
हिना ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह देखकर सुकून मिला कि मैं अपने इस निजी दिन पर उतनी ही सादगी से दिखी, जितना चाहती थी. ना भारी लहंगा, ना भारी मेकअप, ना ज्वैलरी. बस मैं और मेरा सपना.'
सोशल मीडिया पर शादी की घोषणा करते हुए हिना ने अपने और रॉकी के रिश्ते को 'प्यार का ब्रह्मांड' बताया. उन्होंने लिखा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया. हमारे दिल जुड़े, और एक ऐसा बंधन बना जो जन्मों तक रहेगा.' हिना और रॉकी ने अपने नए सफर के लिए फैंस से आशीर्वाद मांगा.
कैंसर से जंग के बीच हिना की यह छोटी-सी खुशियां उनके हौसले को दर्शाती हैं. पिगटेल बनाना जैसा छोटा-सा पल उनके लिए बड़ा उत्सव है. फैंस उनकी हिम्मत और सकारात्मकता की तारीफ कर रहे हैं. हिना की पोस्ट्स न केवल उनकी जिंदादिली दिखाती हैं, बल्कि दूसरों को भी मुश्किलों में हार न मानने की प्रेरणा देती हैं.