Karan Johar Cryptic Post: फिल्म मेकर करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस की एक बड़ी बिक्री के लिए सुर्खियों में हैं. डायरेक्टर और फिल्म मेकर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में अपने 50% शेयरर्स अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस को बेच दिए है. हालांकि, यह बिक्री नहीं है जिसने सभी का ध्यान खींचा है, बल्कि इसके बाद उन्होंने जो एक रहस्यभरी पोस्ट साझा किया है, उसने सभी का ध्यान खींचा है.
हाल ही में डायरेक्टर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में अपनी आधी हिस्सेदारी अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस को बेच दी है. दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी न केवल भारत के लिए, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी सभी की नजरों में है.
बेशक, इस बिक्री को फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से बहुत अधिक ध्यान मिल रहा है. लेकिन, अब करण की ओर से एक नया कदम सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. आज, 27 अक्टूबर, 2024 को, करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर एक रहस्य नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुकाबला नीचे होता है. टॉप पर लोग सहयोग कर रहे हैं.'
बता दें कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस को हाल ही में फिल्मों से अच्छा साथ नहीं मिला. इसकी कई हालिया रिलीज दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आईं, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफ़िस पर खराब प्रदर्शन हुआ. भारी नुकसान सहने के बाद डायरेक्टर ने अपने पिता की कंपनी के 50 प्रतिशत शेयरर्स बेचने का फैसला किया. धर्मा प्रोडक्शंस की हालिया रिलीज, जिगरा बहुत पिछले कई समय से विवादों में घिरी हुई थी. और ऐसा ही कुछ करण जौहर के साथ भी हुआ, जो सावी फेम दिव्या खोसला कुमार के साथ बातों की जंग में शामिल हो गए.