मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस की तारीफों के पुल बांधे हैं. 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आई इस फिल्म को करण ने 'शांति का लव लेटर' कहा और इसे गहराई से इमोशनल बताया. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है.
अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले किया है, जो उनका थिएट्रिकल डेब्यू है. यह दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है, जिसमें वे अरुण के पिता की भूमिका में हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और राहुल देव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आए.
करण जौहर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लंबा रिव्यू लिखा. उन्होंने कहा- 'इक्कीस शांति का लव लेटर है... युद्ध की बेकारता को ईमानदारी और सच्चाई से बताती कहानी. फिल्म के कई सीन मुझे इतने इमोशनल कर गए कि आंखें नम हो गईं. यह चुपके से चीखती है और यहीं श्रीराम राघवन ने कमाल कर दिखाया.'
खास तौर पर धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस पर करण भावुक हो गए. उन्होंने लिखा- 'धर्मेंद्र जी हर सीन में स्क्रीन पर छा जाते हैं. उनकी दमदार मौजूदगी के साथ-साथ नरमी देखकर दिल भर आता है. एक दुखी पिता का रोल उन्होंने इतनी गरिमा से निभाया है कि देखते ही मन व्याकुल हो जाता है.'
अगस्त्य नंदा की एक्टिंग को भी करण ने 'शानदार' बताया और पूरी कास्ट की तारीफ की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. रिलीज के चार दिनों में ही इसने भारत में करीब 20-22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा, फिर वीकेंड पर ग्रोथ दिखाई.
दर्शकों और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की इमोशनल डेप्थ, एक्टिंग और एंटी-वॉर मैसेज की सराहना की है. यह जिंगोइज्म से दूर रहकर इंसानी इमोशंस पर फोकस करती है. श्रीराम राघवन, जो 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर हैं, ने पहली बार वॉर जॉनर में कदम रखा और कमाल कर दिखाया.