menu-icon
India Daily
share--v1

Karachi To Noida Poster: सीमा-सचिन की 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Seema Haider-Sachin Meena Film: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव-स्टोरी पर बनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

auth-image
Srishti Srivastava
Karachi To Noida Poster: सीमा-सचिन की  'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली: सचिन मीणा के प्यार में बॉर्डर पार कर आने वाली पाकिस्तानी सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. पबजी में हुए इस इश्क ने सारी सरहदें पार कर दी हैं. और अब इसी इश्क की कहानी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दरअसल, सचिन मीणा और सीमा हैदर पर 'कराची टू नोएडा' नाम से एक फिल्म बन रही है. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. वहीं, एक दिन बाद यानी 20 अगस्त को इस फिल्म का गाना भी रिलीज होने की तैयारी में है. 

 

Delhi-NCR Rain : दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत

 

कौन हैं फिल्म के प्रड्यूसर?
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म का डारेक्शन भरत सिंह कर रहे हैं. जानी फायरफॉक्स फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रड्यूसर अमित जानी हैं. फिल्म के गानों को प्रीति सरोज ने आवाज दी है.

Untitled design (12)-60
 

कब रिलीज होगा थीम सॉन्ग?
बता दें की फिल्म 'कराची टू नोएडा' में सीमा का किरदार फरहीन फलक ने निभाया है. हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 20 अगस्त को इसका थीम सॉन्ग रिलीज किया जाएगा, जिसका टाइटल 'चल पड़े हैं हम' है. पोस्टर की बात करें तो इसमें बुर्का और साड़ी में एक्ट्रेस नजर आ रही और तीसरे में चेहरा मुरझाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- Kargil: कबाड़ी नाला इलाके की एक दुकान में जोरदार धमाका, 2 लोगों की मौत, इतने घायल

सचिन और सीमा का प्यार

सीमा और सचिन की लव स्टोरी 'पबजी' गेम से शुरू हुई थी. सचिन पबजी गेम खेलता था और सीमा भी. गेम खेलते हुए ही दोनों संपर्क में आए. फिर बातचीत शुरू हुई. दोनों घंटों तक बात करने लगे, जबकि सीमा शादीशुदा थीं और और उनके चार बच्चे भी थे. फिर सीमा नेपाल के रास्ते से होते हुए इंडिया आ गई.