नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ भक्ति में लीन हैं. अभी कुछ दिन पहले जहां एक्ट्रेस कामाख्आ देवी में दिखाई दी थीं. जहां अदाकारा ने अपने परिवार और पति के लिए स्पेशल पूजा भी करवाई थी. इतना ही नहीं इसके बाद शिल्पा बहन शमिता और मां सुनंदा के साथ केदारनाथ पहुंची. केदारनाथ दर्शन करने के बाद शिल्पा शेट्टी वैष्णों माता के दर्शन करने पहुंची हैं. इस दौरान की इन्होंने कई सारी फोटोज और वीडियो शेयर की हैं.
अब शिल्पा का एक वीडियो देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं ऐसा क्यों? दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने माता रानी के दर्शन करने के लिए खच्चर का इस्तेमाल किया है जिसको देख यूजर्स भड़क गए हैं. Shilpa Shetty ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह लाल कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं.
इस दौरान हर किसी की नजर खच्चर पर गई जिस पर एक्ट्रेस बैठी हुई हैं. इसको देख यूजर्स का कहना है कि आप फिटनेस की मिसाल देती हो और खच्चर पर बैठकर सवारी कर रही. वहीं दूसरे ने लिखा- आप तो फिट हैं आपको तो चल के जाना चाहिए इन जानवरों को क्यों तकलीफ दे रही हो.
आपको बता दें कि इसके अलावा शिल्पा ने एक और फोटो शेयर की है जो कि वैष्णों देवी का है जिसमें शिल्पा और उनकी बहन शमिता शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी के गालों पर किस करती दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- 'वैष्णों देवी के दरबार में अपनी देवी के साथ.'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!