कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' जनवरी में क्यों होगी री-रिलीज? 'धुंरधर' बनी वजह!

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आई थी. यह 2015 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है, जिसमें कपिल चार शादियों के कंफ्यूजन में फंसते नजर आते हैं. अब खबर है कि फिल्म को जनवरी 2026 में दोबारा री-रिलीज किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि रिलीज के समय थिएटर्स में स्क्रीन की बड़ी कमी थी.

x
Antima Pal

मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आई थी. यह 2015 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है, जिसमें कपिल चार शादियों के कंफ्यूजन में फंसते नजर आते हैं. फिल्म में उनके साथ हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान जैसी एक्ट्रेसेस हैं.

दर्शकों और क्रिटिक्स ने कपिल की कॉमिक टाइमिंग और क्लीन फैमिली एंटरटेनमेंट की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मनचाहा कमाल नहीं दिखा पाई. अब खबर है कि फिल्म को जनवरी 2026 में दोबारा री-रिलीज किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि रिलीज के समय थिएटर्स में स्क्रीन की बड़ी कमी थी.

'किस किसको प्यार करूं 2' क्यों होगी री-रिलीज?

5 दिसंबर को रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही थी. इसके बाद 19 दिसंबर को हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर 'अवतार: फायर एंड ऐश' आई. इन दोनों बड़ी फिल्मों ने मल्टीप्लेक्स पर कब्जा जमा लिया, जिससे 'किस किसको प्यार करूं 2' को सीमित शोज और स्क्रीन ही मिले. नतीजा यह हुआ कि फिल्म की पहुंच कम रह गई और कलेक्शन प्रभावित हुआ.

जनवरी 2026 में री-रिलीज करने का मेकर्स ने लिया फैसला

प्रोड्यूसर रतन जैन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, "सीमित स्क्रीन के बावजूद फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और फ्रैंचाइजी की पुरानी यादें ताजा कीं. फैन्स की लगातार डिमांड और उत्साह देखते हुए हमने जनवरी 2026 में री-रिलीज का फैसला लिया है." नई रिलीज डेट जल्द अनाउंस होगी. जनवरी में बॉक्स ऑफिस पर कम कंपटीशन होने की उम्मीद है, इसलिए फिल्म को ज्यादा स्क्रीन और बेहतर मौका मिल सकता है.

फिल्म डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी ने बनाई है और यह फैमिली कॉमेडी है, जिसमें कोई वल्गैरिटी नहीं है. पहले पार्ट की तरह यह भी हंसाने का पूरा दम रखती है. कई दर्शक जो पहली रिलीज में फिल्म नहीं देख पाए, उनके लिए यह अच्छा मौका होगा.