menu-icon
India Daily

कोटा में फिर एक छात्र ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, NEET एग्जाम की कर रहा था तैयारी

Kota News: राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली. दिल्ली का 20 वर्षीय लकी चौधरी अपने पीजी रूम में फंदे से लटका मिला. विज्ञान नगर थाने के सेक्टर-2 में बुधवार शाम 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली. कमरा अंदर से बंद था, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. दस्तावेजों से पहचान हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kota Suicide Case
Courtesy: Pinterest

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा से एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली के एक 20 वर्षीय छात्र ने अपने पीजी रूम में आत्महत्या कर ली. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में बुधवार शाम लकी चौधरी का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस को शाम करीब 6:30 बजे सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरा अंदर से बंद पाया और दरवाजा तोड़ना पड़ा. कमरे से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की पुष्टि हुई.

डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि लकी पिछले साल तक एक स्थानीय कोचिंग संस्थान में पढ़ रहा था, लेकिन उसकी वर्तमान शैक्षणिक स्थिति की पुष्टि की जा रही है. पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है और परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस दुखद घटना के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है और जांच जारी है.

महाराष्ट्र में 19 साल के छात्र ने की आत्महत्या 

यह दुखद खबर महाराष्ट्र में हुई एक और त्रासदी के कुछ ही दिनों बाद आई है. 24 सितंबर को, चंद्रपुर के 19 वर्षीय नीट परीक्षार्थी अनुराग अनिल बोरकर की जिले के एक छात्र ने भी आत्महत्या कर ली. अनुराग ने हाल ही में OBC कैटेगरी में 1475वीं रैंक के साथ नीट परीक्षा पास की थी और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में MBBS में दाखिला लेने के लिए पूरी तरह तैयार था. हालांकि, दाखिले से कुछ घंटे पहले ही उसके परिवार ने उसे अपने कमरे में फंदे से लटका पाया.

क्या थी सुसाइड करने की वजह? 

अनुराग के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें खुलासा हुआ कि वह अब चिकित्सा में अपना करियर नहीं बनाना चाहता था. इसके बजाय, उसने एक व्यवसाय शुरू करने की इच्छा व्यक्त की. इस चौंकाने वाले नोट से उसका परिवार सदमे में है और अब वे उसकी अचानक मौत से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.