Sunjay Kapur Property: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर की अचानक मौत के बाद उनके 30,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में खुला विवाद छिड़ गया है. संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान राज कपूर के वसीयत को चुनौती देने वाले दावे को 'झूठा' और 'बेबुनियाद' करार दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रिया के वकील ने बच्चों के इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह चुनौती पूरी तरह से गैर-मौजूद है.
संजय कपूर की मौत जून 2025 में लंदन में पोलो खेलते हुए हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके कारण गले में डंक लगने से एनाफिलेक्सिस शॉक हुआ और हार्ट अटैक आ गया. मात्र 52 वर्ष की उम्र में उनकी यह मौत ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया. संजय सोना कोमस्टार के चेयरमैन थे और उनका साम्राज्य अरबों में था.
करोड़ों रुपये के विवाद के बीच प्रिया ने करिश्मा के बच्चों से किए सवाल?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब प्रिया ने 30 जुलाई को परिवार की बैठक में संजय की कथित वसीयत पेश की. यह वसीयत 21 मार्च 2025 की है, जिसमें संजय ने अपनी 60 प्रतिशत संपत्ति प्रिया को, 12 प्रतिशत उनके बेटे आजरियास को और 75 प्रतिशत एक ट्रस्ट को प्रिया के पक्ष में सौंपा है. बच्चों का नाम इसमें शामिल नहीं है. समायरा (20) और कियान (15) ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि प्रिया ने वसीयत में हेरफेर किया है.
बच्चों के वकील ने वसीयत में 'गंभीर गलतियां' का दिया हवाला
उन्होंने प्रिया को 'सिंड्रेला जैसी सौतेली मां' तक कह डाला, जो लालच और छल से संपत्ति हड़प रही है. बच्चों के वकील ने वसीयत में 'गंभीर गलतियां' का हवाला दिया, जैसे कियान के नाम की गलत स्पेलिंग. प्रिया के वकील राजीव नायर ने कोर्ट में पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'वसीयत को चुनौती देने के एकमात्र आधार होते हैं- मृतक का दिमाग ठीक न होना, दबाव में लिखना या इसे लिखने में असमर्थता. यहां कोई भी लागू नहीं होता.'
2017 में संजय ने की थी प्रिया से शादी
बता दें कि संजय और करिश्मा की शादी 2003 में हुई थी, जिनके दो बच्चे हैं. 2014 में अलगाव और 2016 में तलाक के बाद 2017 में संजय ने प्रिया से शादी की. प्रिया का बेटा आजरियास संजय का बेटा है, जबकि उनकी बेटी साफिरा चटवाल को संजय ने गोद लिया था. संजय की मां रानी कपूर भी मामले में शामिल हैं. वकील वैभव गग्गर ने कहा कि असली लड़ाई करिश्मा और प्रिया के बीच है. यह विवाद बॉलीवुड के एक बड़े परिवार को शर्मसार कर रहा है.