menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1: 'सैयारा' के पीछे हाथ धोकर पड़ी 'कांतारा चैप्टर 1', अहान पांडे की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गई बस इतनी दूर

Kantara Chapter 1 Box office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रिलीज को एक महीना होने को है, लेकिन दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दशहरा पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब बॉलीवुड डेब्यू अहान पांडे की 'सैयारा' के लाइफटाइम कलेक्शन पर नजर टिकाए हुए है. 

antima
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: X

Kantara Chapter 1 Box office Collection: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रिलीज को एक महीना होने को है, लेकिन दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दशहरा पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब बॉलीवुड डेब्यू अहान पांडे की 'सैयारा' के लाइफटाइम कलेक्शन पर नजर टिकाए हुए है. 

'सैयारा' ने कुल 579.23 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 'कांतारा चैप्टर 1' ने 22वें दिन तक भारत में नेट 560.87 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यानी बस 18 करोड़ का फासला बाकी है. फिल्म ने 22वें दिन यानी चौथे गुरुवार को 3.37 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. यह आंकड़ा सैकनिल्क जैसे ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार है. पहले 21 दिनों में फिल्म ने 557.50 करोड़ नेट जुटाए थे. वर्ल्डवाइड तो यह 809 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जो विक्की कौशल की 'छावा' के लाइफटाइम कलेक्शन (807 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है.

'सैयारा' के पीछे हाथ धोकर पड़ी 'कांतारा चैप्टर 1'

कर्नाटक में फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है. हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम वर्जन में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.'कांतारा चैप्टर 1' 2022 की हिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जो कदंब राजवंश के समय की रहस्यमयी जंगल की कहानी बुनती है. ऋषभ शेट्टी ने खुद डायरेक्ट, प्रोड्यूस और एक्टिंग की है. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकार हैं. पारंपरिक संस्कृति, प्रकृति और चमत्कारिक तत्वों का मिश्रण दर्शकों को थिएटर्स खींच ला रहा है.क्रिटिक्स ने इसे 'मास्टरपीस' कहा है.

पहले वीकेंड में ही 325-335 करोड़ कमाकर यह 2025 की सबसे तेज रफ्तार वाली फिल्म बन गई. दूसरी तरफ अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' ने जुलाई में रिलीज होकर सनसनी फैलाई थी. मोहित सूरी डायरेक्टेड इस रोमांटिक म्यूजिकल ने 570 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए, जो डेब्यू फिल्मों में रिकॉर्ड है. लेकिन 'कांतारा' का दमदार प्रदर्शन इसे पछाड़ने को तैयार है.

अहान पांडे की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गई बस इतनी दूर

वीकेंड पर अगर 10-15 करोड़ और जुड़ जाएं, तो रिकॉर्ड टूटना तय है. ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, 'यह सफलता हमारी सांस्कृतिक विरासत की जीत है.' होंबेल फिल्म्स के प्रोड्यूसर्स भी उत्साहित हैं. अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो 'कांतारा चैप्टर 1' 2025 की टॉप ग्रॉसर बन सकती है. दर्शक अभी भी थिएटर्स में ठूंस-ठूंस कर आ रहे हैं. क्या यह फिल्म 'सैयारा' को मात देगी? ये तो आने वाले दिन ही बताएंगे.