menu-icon
India Daily

Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' ने उड़ाया गर्दा, तीसरे दिन टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को भी दी पटखनी

Thamma Box Office Collection Day 3: 'थामा' ने पहले दिन यानी दिवाली पर 24 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. अगले दो दिनों में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई, जिसमें दूसरे दिन 18.60 करोड़ और तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. भारत में फिल्म ने अब तक 55.10 करोड़ रुपये नेट का कारोबार किया है. विदेशों में जहां दिवाली की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला, वहां भी फिल्म ने लगभग 7 लाख डॉलर की कमाई की.

antima
Edited By: Antima Pal
Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' ने उड़ाया गर्दा, तीसरे दिन टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को भी दी पटखनी
Courtesy: x

Thamma Box Office Collection Day 3: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ताजा पेशकश 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने दीवाली के मौके पर शानदार ओपनिंग के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया. तीन दिन में फिल्म ने दुनिया भर में 72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और 100 करोड़ के क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.

'थामा' ने पहले दिन यानी दिवाली पर 24 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. अगले दो दिनों में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई, जिसमें दूसरे दिन 18.60 करोड़ और तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. भारत में फिल्म ने अब तक 55.10 करोड़ रुपये नेट (66 करोड़ रुपये ग्रॉस) का कारोबार किया है. विदेशों में जहां दिवाली की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला, वहां भी फिल्म ने लगभग 7 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) की कमाई की.

इस तरह तीन दिनों में 'थामा' का दुनियाभर में कलेक्शन 72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. फिल्म ने काजोल की हालिया हॉरर फिल्म 'मां' (52 करोड़ रुपये) और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' (69 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 'थामा' की यह उपलब्धि इसे बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत दावेदार बनाती है. सकारात्मक दर्शक प्रतिक्रियाओं के दम पर फिल्म वीकेंड में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' ने उड़ाया गर्दा

'थामा' की कहानी और हॉरर-कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यह फिल्म मैडॉक की अन्य हिट फिल्मों जैसे 'भेड़िया' और 'मुंज्या' के रिकॉर्ड को भी जल्द ही तोड़ सकती है. छह दिन के विस्तारित वीकेंड के बाद 'थामा' का प्रदर्शन और मजबूत होने की संभावना है. आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी ने साबित कर दिया कि वे दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखते हैं.