menu-icon
India Daily

Kannappa Trailer: 'कन्नप्पा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विष्णु मांचू की फिल्म

'कन्नप्पा' की कहानी भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा नयनार की पौराणिक कथा पर आधारित है. विष्णु मांचू इसमें थिन्नडु नामक एक नास्तिक योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जो बाद में शिव भक्ति में लीन हो जाता है. ट्रेलर में उनकी इस भावनात्मक और रोमांचक यात्रा की झलक दिखाई गई है, जहां वह एक निडर योद्धा से शिव के प्रति समर्पित भक्त बन जाता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kannappa Trailer
Courtesy: social media

Kannappa Trailer: तेलुगु सिनेमा के अभिनेता विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर 14 जून 2025 को रिलीज हो गया है. मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दमदार विजुअल ट्रीट साबित होने वाली है, जिसमें भक्ति, एक्शन और आध्यात्मिकता का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा. ट्रेलर ने दर्शकों में उत्साह भर दिया है और यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.

'कन्नप्पा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

'कन्नप्पा' की कहानी भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा नयनार की पौराणिक कथा पर आधारित है. विष्णु मांचू इसमें थिन्नडु नामक एक नास्तिक योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जो बाद में शिव भक्ति में लीन हो जाता है. ट्रेलर में उनकी इस भावनात्मक और रोमांचक यात्रा की झलक दिखाई गई है, जहां वह एक निडर योद्धा से शिव के प्रति समर्पित भक्त बन जाता है. ट्रेलर में दिखाए गए दृश्य, जिसमें कन्नप्पा अपनी आंखें भगवान शिव को अर्पित करता है, दर्शकों में गहरी आध्यात्मिक भावना जगाते हैं.

ट्रेलर की खासियत इसका भव्य प्रोडक्शन और शानदार सिनेमैटोग्राफी है. न्यूजीलैंड के खूबसूरत जंगलों और पहाड़ों में फिल्माए गए दृश्य आंखों को सुकून देते हैं. स्टीफन देवासी का बैकग्राउंड स्कोर और मणि शर्मा का संगीत फिल्म को और भव्य बनाता है. ट्रेलर में अक्षय कुमार (भगवान शिव), काजल अग्रवाल (देवी पार्वती), प्रभास (रुद्र) और मोहनलाल (किराता) की झलकियां फिल्म की स्टार पावर को दर्शाती हैं.

ऐतिहासिक कहानी को जिंदा करती है फिल्म

फिल्म में मोहन बाबू, प्रीति मुखुंदन, आर. सरतकुमार, ब्रह्मानंदम और मधुबाला जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. विष्णु मांचू ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक कहानी को जिंदा करती है. उन्होंने कहा, "कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहले टीजर को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, अब ट्रेलर के जरिए हम दर्शकों को इस भव्य सागा से जोड़ना चाहते हैं."

इन भाषाओं में फिल्म को किया जाएगा रिलीज

'कन्नप्पा' को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इसका बजट 200 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है और प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार ने बिना किसी पारिश्रमिक के इसमें काम किया है. ट्रेलर देखकर यह साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और भक्ति का एक अविस्मरणीय अनुभव देगी.

सम्बंधित खबर