कुली से पहले रजनीकांत की ये फिल्में देखें, जीवन हो जाएगा सफल!


Babli Rautela
2025/08/14 16:32:08 IST

50 सालों का जश्न

    रजनीकांत, भारतीय सिनेमा के बेताज बादशाह, ने अपनी नवीनतम फिल्म ‘कुली’ के साथ इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए. उनकी करिश्माई मौजूदगी और स्टाइल ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बनाया.

Credit: Pinterest

चंद्रमुखी

    ‘चंद्रमुखी’ (YouTube, Prime Video, JioHotstar) में रजनीकांत एक मनोचिकित्सक के रोल में डर और हास्य का अनोखा मिश्रण पेश करते हैं.

Credit: Pinterest

बाशा

    ‘बाशा’ (Prime Video) एक ऑटो ड्राइवर की कहानी है, जिसका अंडरवर्ल्ड अतीत रजनी की जननायक छवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है.

Credit: Pinterest

पदयप्पा

    ‘पदयप्पा’ (Prime Video) में रजनीकांत का इंजीनियर किरदार प्रेम और बदले की कहानी में दमदार टकराव के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है.

Credit: Pinterest

थिल्लू मुल्लू

    ‘थिल्लू मुल्लू’ (YouTube) में रजनीकांत की दुर्लभ कॉमेडी टाइमिंग एक नकली जुड़वां भाई की कहानी को अविस्मरणीय बनाती है.

Credit: Pinterest

थलपति

    मणिरत्नम की ‘थलपति’ (Prime Video) में रजनीकांत एक गैंगस्टर के वफादार साथी के रूप में दोस्ती और नैतिकता की गहराई को दर्शाते हैं.

Credit: Pinterest

जेलर

    ‘जेलर’ (Prime Video) में रजनीकांत एक साधारण व्यक्ति के रूप में अपने खतरनाक अतीत का खुलासा करते हैं, जो एक्शन और डार्क ह्यूमर से भरपूर है.

Credit: Pinterest

एंथिरन

    ‘एंथिरन’ (Prime Video) में रजनीकांत की वैज्ञानिक और रोबोट की दोहरी भूमिका भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है.

Credit: Pinterest

कबाली

    ‘कबाली’ (Prime Video) में रजनीकांत एक उम्रदराज गैंगस्टर के किरदार में सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए भावनात्मक गहराई पेश करते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories