menu-icon
India Daily

'मां' के बाद काजोल की नई फिल्म 'सरजमीन' का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे

'सरजमीन' एक हाई-वोल्टेज ड्रामा है, जो कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में इब्राहिम एक आतंकवादी की भूमिका में दिखेंगे, जो उनके पहले किरदार से बिल्कुल उलट है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और काजोल उनकी पत्नी के किरदार में होंगी. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में इब्राहिम और पृथ्वीराज के बीच टकराव की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Sarzameen Film
Courtesy: social media

Sarzameen Film: इब्राहिम अली खान, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' में एक रोमांटिक किरदार निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचा, अब एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे. उनकी दूसरी फिल्म 'सरजमीन' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, जिसमें वे काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और इसे 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

'मां' के बाद काजोल की नई फिल्म 'सरजमीन' का हुआ ऐलान

'सरजमीन' एक हाई-वोल्टेज ड्रामा है, जो कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में इब्राहिम एक आतंकवादी की भूमिका में दिखेंगे, जो उनके पहले किरदार से बिल्कुल उलट है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और काजोल उनकी पत्नी के किरदार में होंगी. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में इब्राहिम और पृथ्वीराज के बीच टकराव की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

फिल्म का निर्देशन कायोज इरानी ने किया है, जो बोमन इरानी के बेटे हैं. काजोल ने एक इंटरव्यू में इब्राहिम और पृथ्वीराज के साथ काम करने के अनुभव को 'शानदार' बताया और कहा कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखना रोमांचक होगा. इब्राहिम ने भी पृथ्वीराज को 'पावरहाउस' करार देते हुए कहा कि उनके साथ काम करके उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के प्रति अपनी रुचि बढ़ाई.

अप्रैल 2024 में पूरी हो चुकी थी फिल्म की शूटिंग

'नादानियां' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और अब 'सरजमीन' के साथ इब्राहिम के पास अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने का बड़ा मौका है. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2024 में पूरी हो चुकी थी और हाल ही में कुछ हिस्सों को री-शूट किया गया. यह एक मिस्ट्री थ्रिलर है, जो प्यार और रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को भी उजागर करती है.

25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे फिल्म

फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह काजोल और पृथ्वीराज जैसे दिग्गजों के साथ इब्राहिम की नई शुरुआत होगी. 'सरजमीन' न केवल एक गंभीर कहानी का वादा करती है, बल्कि इब्राहिम के करियर के लिए भी एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर इस फिल्म का आनंद लेने के लिए तैयार रहें.


Icon News Hub