menu-icon
India Daily

Kajol Talk Show: इस एक्ट्रेस के साथ मिलकर बॉलीवुड सितारों की पोल खोलेंगी काजोल, OTT प्लेटफॉर्म कर लें नोट

Kajol Talk Show: काजोल और ट्विंकल खन्ना, एक अनोखे टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के साथ ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं. प्राइम वीडियो ने इस अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो की घोषणा कर दी है, जिसे बनिजय एशिया द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kajol and Twinkle Khanna
Courtesy: Social Media

Kajol Talk Show: बॉलीवुड की दो दिग्गज हस्तियां, काजोल और ट्विंकल खन्ना, एक अनोखे टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के साथ ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं. प्राइम वीडियो ने इस अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो की घोषणा कर दी है, जिसे बनिजय एशिया द्वारा निर्मित किया जा रहा है. अपनी बेबाकी और मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर यह जोड़ी टॉक शो के ढांचे को तोड़ने का वादा करती है. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे 'आइकॉनिक जोड़ी' करार देते हुए उत्साह जताया है. प्राइम वीडियो ने अपने कैप्शन में लिखा, "उनके पास चाय है और ये दो दिन ऐसे हैं जिन्हें मिस करना मुश्किल है'.

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल को 'साहसिक, शानदार और बेबाक' के रूप में परिभाषित किया गया है. यह शो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों और मनोरंजन जगत की नामी हस्तियों को मेहमान के रूप में पेश करेगा. 

काजोल और ट्विंकल की जोड़ी मचाएगी धमाल

काजोल, जिन्हें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, अपनी बेबाक शैली के लिए मशहूर हैं. वहीं, ट्विंकल खन्ना, जो अब एक लेखिका और कॉलमनिस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं, अपनी तीखी बुद्धि और 'मिसेज फनीबोन्स' अंदाज के लिए पॉपुलर हैं. दोनों की दोस्ती और सहज केमिस्ट्री इस शो की सबसे बड़ी ताकत होगी. फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'काजोल और ट्विंकल की जोड़ी बॉलीवुड को हिला देगी!'. यह शो काजोल का टॉक शो होस्ट के रूप में डेब्यू है, जबकि ट्विंकल ने पहले ट्वीक इंडिया के लिए चैट शो होस्ट किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इस ओटीटी पर स्ट्रीम होगा शो

प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक और ओरिजिनल्स प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, 'हम टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल की घोषणा से बेहद उत्साहित हैं—यह अपने आप में अनोखा टॉक शो है, जिसे भारतीय मनोरंजन जगत की दो सबसे तीक्ष्ण आवाजें होस्ट करेंगी. मेहमानों की लिस्ट में करिश्माई हस्तियों के मिश्रण के साथ, काजोल और ट्विंकल अपनी बुद्धि, जोश के साथ शानदार बातचीत करेंगी जो बेबाक होगी.' 

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, हालांकि सटीक रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शो 2025 के पतझड़ में रिलीज हो सकता है. आठ एपिसोड्स की इस सीरीज में शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सितारे मेहमान के रूप में नजर आएंगे.