menu-icon
India Daily

Don 3 Villain: 'डॉन 3' से विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद ये एक्टर बनेगा फिल्म का विलेन? जानें क्या है सच

'डॉन 3' को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं, क्योंकि अभिनेता विक्रांत मैसी ने कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि अब एक प्रमुख एंटरटेनमेंट पोर्टल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और साफ किया है कि करण वीर मेहरा को इस किरदार के लिए विचार भी नहीं किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Don 3 Villain
Courtesy: social media

Don 3 Villain: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं, क्योंकि अभिनेता विक्रांत मैसी ने कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि अब एक प्रमुख एंटरटेनमेंट पोर्टल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और साफ किया है कि करण वीर मेहरा को इस किरदार के लिए विचार भी नहीं किया जा रहा है.

'डॉन 3' से विक्रांत के बाहर होने के बाद करण वीर मेहरा बनेंगे विलेन?

'डॉन 3' फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले खबर थी कि कियारा आडवाणी फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी, लेकिन उनके प्रोजेक्ट से हटने के बाद कृति सेनन को इस किरदार के लिए चुना गया. विलेन के किरदार को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. पहले साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम सामने आया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद विक्रांत मैसी को विलेन के रोल के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने भी इस किरदार को ज्यादा असरदार न होने की वजह से छोड़ दिया.

हाल ही में करण वीर मेहरा के एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर देखे जाने के बाद अफवाहें उड़ीं कि वह 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाएंगे. लेकिन पिंकविला की एक रिपोर्ट ने साफ किया कि यह खबर पूरी तरह गलत है और करण को इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. फिल्म के निर्माता अभी भी विलेन के किरदार के लिए सही अभिनेता की तलाश में हैं.

दिसंबर 2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म

'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होने की उम्मीद है और यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज हो सकती है. यह फिल्म 1978 में शुरू हुए 'डॉन' फ्रेंचाइजी का तीसरा हिस्सा है, जिसमें पहले अमिताभ बच्चन और बाद में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. रणवीर सिंह के इस नए अवतार को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन विलेन के किरदार को लेकर रहस्य बना हुआ है.


Icon News Hub