menu-icon
India Daily

सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धमाल मचाएंगे 'जॉली', जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी 'जॉली LLB 3'

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस बार दोनों 'जॉली' को आमने-सामने लाकर कमाल कर दिया. अक्षय कुमार जॉली तिवारी के रोल में हैं, जो एक चालाक और स्मार्ट वकील हैं, जबकि अरशद वारसी जॉली मिश्रा बनकर अपनी जुगाड़ू स्टाइल से सबको हंसाते नजर आते हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 OTT
Courtesy: x

बॉलीवुड के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. कोर्टरूम ड्रामा की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'जॉली एलएलबी' का तीसरा पार्ट अब घर बैठे देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली यह फिल्म थिएटर्स में धूम मचा चुकी है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है. 

फिल्म की कहानी दो जॉली नाम के वकीलों के इर्द-गिर्द घूमती है. एक तरफ अरशद वारसी पुराने जॉली के किरदार में हैं, जो चालाकी और ह्यूमर से केस लड़ते हैं. दूसरी तरफ अक्षय कुमार नए जॉली बने हैं, जो जोश और ईमानदारी से कोर्ट में तहलका मचाते हैं. दोनों की टक्कर और तालमेल दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते हुए सोचने पर मजबूर करता है. थिएटर्स में रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. क्रिटिक्स और दर्शकों ने कॉमेडी, डायलॉग्स और सोशल मैसेज की तारीफ की. अब जो लोग सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाए, उनके लिए नेटफ्लिक्स ने बड़ी घोषणा की है.

ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

'जॉली एलएलबी 3' नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर, 2025 से स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने इंस्ट्राग्राम पर 'जॉली एलएलबी 3' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- 'मिलॉर्ड, जॉली बनने की अनुमति क्योंकि तारीख मिल गई है! 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर 'जॉली एलएलबी 3' देखें.'

यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस बार दोनों 'जॉली' को आमने-सामने लाकर कमाल कर दिया. अक्षय कुमार जॉली तिवारी के रोल में हैं, जो एक चालाक और स्मार्ट वकील हैं, जबकि अरशद वारसी जॉली मिश्रा बनकर अपनी जुगाड़ू स्टाइल से सबको हंसाते नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि स्क्रीन पर आग लग जाती है.

सौरभ शुक्ला जज त्रिपाठी के किरदार में फिर से धमाल मचा रहे हैं, तो अमृता राव और हूमा कुरैशी भी पुराने रोल्स में वापसी कर रही हैं. फिल्म भट्टा पारसौल लैंड ग्रैब केस से प्रेरित है, जहां किसानों की लड़ाई को ह्यूमर और ड्रामा के साथ पेश किया गया है.