कोरियन रोमांस हो या इंडियन कोर्टरूम हंसी, हॉरर का रोमांच हो या बदले की आग इस हफ्ते OTT पर हर स्वाद की फिल्म-सीरीज तैयार है. घर बैठे थिएटर का मजा, फैमिली के साथ हंसी या अकेले सस्पेंस सब कुछ इस हफ्ते आपको मिलने वाला है.
1. ट्विंकलिंग वॉटरमेलन (नेटफ्लिक्स, 14 नवंबर) रेयौन बने यूएन ग्योल एक म्यूजिक जीनियस टीन है. दिन में परफेक्ट स्टूडेंट, रात में गिटार की धुनें. वो CODA है – यानी बहरों माता-पिता का बेटा. एक रहस्यमयी घटना उसे 1995 में ले जाती है. वहां वो अपने जवान पापा से मिलता है और दोनों मिलकर बैंड बनाते हैं. प्यार, दोस्ती, फैमिली और म्यूजिक से भरी ये सीरीज दिल को छू लेगी. रोमांस लवर्स के लिए परफेक्ट है.
2. ए क्वाइट प्लेस: डे वन (नेटफ्लिक्स, 14 नवंबर) 2018 की सुपरहिट हॉरर का बैकस्टोरी है आवाज करने पर मौत – इसी नियम से शुरू हुई थी वो दुनिया. अब देखिए पहले दिन का पूरा डर. न्यूयॉर्क में एलियंस का अटैक, एक महिला की जद्दोजहद. पहले दूसरी ऐप्स पर आई थी, अब 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर. लाइट बंद करके, हेडफोन लगाकर देखें – डर की गारंटी है.
3. हैड आई नॉट सीन द सन (नेटफ्लिक्स, 13 नवंबर) चाइनीज थ्रिलर का पहला हिस्सा- एक नौजवान फिल्ममेकर एक खतरनाक सीरियल किलर से बात करता है. बस इतना ही काफी है डरावनी घटनाओं की बौछार के लिए. रहस्य, सस्पेंस और सरप्राइज – सब कुछ. रात में अकेले देखने की हिम्मत है तो शुरू करें.
4. जॉली LLB 3 (जियोहॉटस्टार + नेटफ्लिक्स, 14 नवंबर) अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी फिर कोर्ट में हंगामा मचाएगी. सुभाष कपूर की मशहूर लीगल कॉमेडी का तीसरा पार्ट है. जज साहब (सौरभ शुक्ला) की डायलॉगबाजी, भ्रष्टाचार पर चुटकी, हंसी का फुल डोज मिलेगा. फैमिली के साथ पॉपकॉर्न लेकर बैठें – हंसते-हंसते पेट दुख जाएगा.
5. निशांची (अमेजन प्राइम वीडियो, 14 नवंबर) कानपुर की गलियों में ट्विन भाइयों बबलू-डबलू (आइश्वर्य ठाकुर) की खूनी जंग दिखाई देगी. बदला, धोखा, फैमिली दुश्मनी और कुमुद मिश्रा नेगेटिव रोल में दिखेगी. हिंसा कैसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलती है, ये दिखाती ग्रिटी स्टोरी एक्शन और इमोशन का तगड़ा मिक्स. इसके अलावा एक्स्ट्रा मज़ाड्यूड: कॉलेज की मस्ती, दोस्ती, पहला प्यार नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा.
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ: डायनासोर का नया रोमांच, एक्शन से भरपूर प्राइम वीडियो पर आप देख सकते है.
फेस्टिव कॉमेडीज: हल्की-फुल्की हंसी वाली फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखिए.