menu-icon
India Daily

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, घर लेकर पहुंचे बॉबी देओल

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतित समदानी ने कहा, "धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है."

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
dharmendra  India Daily Live
Courtesy: Pinterest

मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनके परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है और उनका इलाज घर पर ही करने का फैसला किया है. डॉ. प्रतित समदानी ने पीटीआई को बताया, "धर्मेंद्र जी को सुबह लगभग 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है."

इससे पहले तक धमेंद्र की निधन की खबरें फैली थीं, लेकिन इन्हें खारिज करते हुए उनके बेटे सनी देओल के कहा कि वो वेंटिलेटर पर हैं और ठीक हैं. इसके अलावा पत्नी हेमा मालिनी ने भी इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि इस तरह की अफवाह फैलाना सही नहीं है. उन्होंने बताया था कि धमेंद्र रिकवर कर रहे हैं.

सटीक बीमारी का कारण अज्ञात:

धर्मेंद्र को डिस्चार्ज तो कर दिया गया है, लेकिन उनकी बीमारी का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र शुरुआत में नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे और आगे की जांच के लिए वहीं रहे. छुट्टी मिलने के बाद, धर्मेंद्र की देखभाल घर ही की जाएगी.

धर्मेंद्र का परिवार उनके साथ लगातार अस्पताल में मौजूदा था. परिवार के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अमीषा पटेल और अन्य बी-टाउन हस्तियां भी धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे. सलमान खान को 10 नवंबर की शाम को दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एंट्री करते देखा गया.

तेजी से फैली निधन की खबरें:

बता दें कि मंगलवार सुबह धर्मेंद्र के निधन की खबरें तेजी से फैलने लगीं. लेकिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी से लेकर ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर इन झूठी खबरों का खंडन किया. साथ ही फैन्स को आश्वासन दिया कि धर्मेंद्र अभी जीवित हैं. उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. धर्मेंद्र को इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

धर्मेंद्र के बच्चे, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, भतीजे अभय देओल और पत्नी हेमा मालिनी को शाम को भी अस्पताल से निकलते देखा गया. इसके अलावा आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मंगलवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने देखा गया. इससे पहले शाहरुख खान और सलमान खान भी उनसे मिलने पहुंचे.