menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने मचाया धमाल, तीन दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची 'जॉली एलएलबी 3'

इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा छाया हुआ है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धांसू जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रिलीज के तीन दिन में ही फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के लिहाज से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3
Courtesy: social media

Jolly LLB 3: बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा छाया हुआ है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धांसू जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रिलीज के तीन दिन में ही फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के लिहाज से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म न सिर्फ हंसी-मजाक से भरपूर है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर गहरी रोशनी डालती है. 

फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार रही. पहले दिन यानी शुक्रवार को 'जॉली एलएलबी 3' ने 12.50 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की. दर्शकों ने वीकेंड की शुरुआत में ही थिएटर्स में खूब भीड़ लगाई. वर्ड ऑफ माउथ की वजह से दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन में 60 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को भी ग्रोथ जारी रही, जहां अनुमानित कलेक्शन 21 करोड़ रुपये रहा. कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़े सैक्निल्क और बॉक्स ऑफिस इंडिया जैसे ट्रेड ट्रैकर्स के मुताबिक हैं.

तीन दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची 'जॉली एलएलबी 3'

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री इस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट है. अक्षय 'जगदीश्वर मिश्रा' उर्फ जॉली नंबर 2 के रोल में हैं, जबकि अरशद 'जगदीश त्यागी' उर्फ मूल जॉली के किरदार में. दोनों जॉली दिल्ली की कोर्ट में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते हैं. फिल्म एक महिला किसान के केस पर आधारित है, जहां कॉर्पोरेट दबंगों की साजिश के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ी जाती है. सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज त्रिपाठी के रोल में कमाल कर गए हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी और कोर्ट सीन इतने इमोशनल हैं कि दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं. हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे को-एक्टर्स ने भी शानदार सपोर्ट दिया है.

'जॉली एलएलबी 3' सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था पर सवाल भी उठाती है. अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों के बाद यह उनके लिए बड़ी राहत है, जबकि अरशद वारसी को लंबे समय बाद ऐसा हिट मिला. अगर मंडे टेस्ट पास हो गया, तो 100 करोड़ क्लब में एंट्री तय है. फैमिली के साथ देखने लायक यह फिल्म थिएटर्स में हंगामा मचा रही है.