menu-icon
India Daily

Tehran Trailer: देशभक्ति और सस्पेंस से भरी कहानी, जॉन अब्राहम की धमाकेदार 'तेहरान' का ट्रेलर आउट

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर 1 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की लहर पैदा कर दी है. अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित जियोपॉलिटिकल थ्रिलर है, जो देशभक्ति, एक्शन और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tehran Trailer
Courtesy: social media

Tehran Trailer: जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर 1 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की लहर पैदा कर दी है. अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित जियोपॉलिटिकल थ्रिलर है, जो देशभक्ति, एक्शन और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.

जॉन अब्राहम की धमाकेदार 'तेहरान' का ट्रेलर आउट

फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा, मधुरिमा तुली और एलनाज नौरोजी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों को छोड़कर सीधे ZEE5 पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक दमदार और रफ-टफ किरदार में नजर आ रहे हैं, जो दिल्ली में एक दूतावास पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेड़ते हैं. ट्रेलर की टैगलाइन, 'हंटेड बाय ईरान, अबैंडन्ड बाय इज़राइल, डेजर्टेड बाय इंडिया' कहानी में गहरा सस्पेंस और ड्रामा दर्शाता है.

'तेहरान' ट्रेलर में जॉन का किरदार एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया गया है, जो देशभक्ति और विश्वासघात के बीच की मुश्किल स्थिति से जूझ रहा है. यह सवाल उठता है कि क्या वह देशभक्त है या कुछ और? सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'जॉन अब्राहम का नया अवतार गजब का है. 'तेहरान' ट्रेलर में एक्शन और सस्पेंस की परफेक्ट डोज है.

ओटीटी पर रिलीज होने से कई फैंस हुए मायूस

एक यूजर ने कहा- 'यह फिल्म देशभक्ति के साथ ग्लोबल पॉलिटिक्स को बखूबी दिखाएगी.' हालांकि कुछ फैंस इस बात से निराश हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और ग्लासगो में की गई है और इसे दिनेश विजन, संदीप लेजल और शोभना यादव ने प्रोड्यूस किया है. रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा द्वारा लिखित यह फिल्म रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान से जुड़े तनावों को पृष्ठभूमि बनाती है. जॉन ने पहले कहा था- 'तेहरान' उन लोगों के लिए है जो ग्लोबल पॉलिटिक्स को समझना चाहते हैं. यह एक शानदार फिल्म है.'