menu-icon
India Daily

मिल गया जिया शंकर का मिस्ट्री मैन! सगाई की अफवाहों के बाद बिग बॉस ओटीटी फेम ने दिखाया अपना बॉयफ्रेंड

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान से सगाई की अफवाहों को खारिज करने के बाद अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा इशारा दिया है. सोशल मीडिया पर मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद करण धनक को डेट करने की चर्चा तेज हो गई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
मिल गया जिया शंकर का मिस्ट्री मैन! सगाई की अफवाहों के बाद बिग बॉस ओटीटी फेम ने दिखाया अपना बॉयफ्रेंड
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से ही जिया शंकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका नाम शो के को कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान के साथ जोड़ा गया. सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई तक की खबरें वायरल होने लगीं. हालांकि इन खबरों पर खुद अभिषेक और जिया ने साफ शब्दों में विराम लगा दिया.

सगाई की खबरें फैलने के बाद अभिषेक मल्हान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि उनका नाम किसी से जोड़ना बंद किया जाए. अभिषेक ने यह भी बताया कि बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के साथ ही जिया के साथ उनका चैप्टर भी वहीं समाप्त हो गया था. उनका दावा था कि जिया के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है और न ही कभी सगाई की बात हुई है.

सगाई की अफवाहों पर जिया शंकर का जवाब

अभिषेक के बयान के बाद जिया शंकर ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन साझा किया था. उन्होंने साफ किया कि वह अभिषेक मल्हान को डेट नहीं कर रही हैं और सगाई की खबरें पूरी तरह गलत हैं. इसी के साथ जिया ने यह भी इशारा किया कि वह अपनी जिंदगी में किसी और के साथ आगे बढ़ चुकी हैं. इसके बाद ही उन्होंने अपने मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी.

Jiya Shankar -India Daily
Jiya Shankar -India Daily Instagram

मिस्ट्री मैन के साथ वायरल पोस्ट

जिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वह सड़क पर चलते हुए एक शख्स का हाथ थामे नजर आईं. इस वीडियो के साथ उन्होंने दिल तू जान तू गाने का इस्तेमाल किया और लाल दिल वाला इमोजी भी जोड़ा. हालांकि उन्होंने उस शख्स का चेहरा नहीं दिखाया. इसके बाद जिया ने एक और फोटो पोस्ट की, जिसमें वह उसी मिस्ट्री मैन के साथ हाथ में हाथ डाले चलती दिखीं. चेहरे को छिपाए रखने के कारण फैंस उनके बॉयफ्रेंड की पहचान जानने के लिए बेताब हो गए.

करण धनक का नाम क्यों आ रहा सामने

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिया शंकर जिस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं वह करण धनक हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि करण धनक अमेरिका में हुक्का पार्लर से जुड़ा बिजनेस चलाते हैं. कुछ खबरों में यह भी कहा गया है कि वह वेप और कैनाबिस बिजनेस से जुड़े कानूनी मामलों में भी शामिल रहे हैं. हालांकि इन दावों की जिया शंकर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जिया के पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. कई फैंस का मानना है कि जिया ने अप्रत्यक्ष रूप से अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है. वहीं कुछ लोग अभी भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि जिया खुद खुलकर अपने बॉयफ्रेंड का नाम बताएंगी या नहीं. कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.