menu-icon
India Daily

राजस्थान में कोटा झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा, घने कोहरे में पलटी बस, 30 से ज्यादा यात्री घायल

राजस्थान में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बीच कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. भोपाल जा रही एक स्लीपर बस पलट गई, जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
राजस्थान में कोटा झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा, घने कोहरे में पलटी बस, 30 से ज्यादा यात्री घायल
Courtesy: Social Media

कोटा: राजस्थान में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. इसी बीच शनिवार सुबह कोटा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे पर भोपाल जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

यह हादसा शनिवार सुबह करीब छह बजे अलानिया थाना क्षेत्र में केबलनगर और कसार गांव के बीच नेशनल हाइवे 52 पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय इलाके में बेहद घना कोहरा छाया हुआ था. दृश्यता इतनी कम थी कि कुछ मीटर आगे भी देख पाना मुश्किल हो रहा था. बस की रफ्तार तेज बताई जा रही है. अचानक सामने का रास्ता साफ दिखाई न देने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलकर पलट गई.

बस पलटने के दौरान नींद में थे यात्री

बस स्लीपर कोच थी और अधिकतर यात्री अपने बर्थ पर सो रहे थे. हादसा अचानक हुआ, जिससे यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बस पलटते ही अंदर चीख पुकार मच गई. कई यात्री सीट और बर्थ से नीचे गिर पड़े. कुछ यात्रियों को सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं. हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.

पुलिस और एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. घायलों को बाहर निकालकर तुरंत MBS Hospital Kota और शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. कुछ यात्रियों को फ्रैक्चर और सिर में चोट की शिकायत है. फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी को गंभीर खतरा नहीं है.

हादसे के बाद कोटा झालावाड़ हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया. पलटी हुई बस के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. करीब 20 मिनट तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया. इसके बाद धीरे धीरे यातायात को सुचारू किया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में कोहरे और कम दृश्यता को ही मुख्य वजह माना जा रहा है.