तमिल के फेमस एक्टर जयम रवि पिछले कुछ समय से चर्चा में है. एक्टर की इन दिनों पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. दरअसल काफी समय से एक्टर की उनकी पत्नी आरती संग अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन इन सब अफवाहों पर एक्टर ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी. लेकिन अब अभिनेता ने खुद ही अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. एक्टर ने इस बात की जानकारी पोस्ट के जरिए दी है.
जयम रवि ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अभिनेता ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी आरती से अलग हो गए हैं, एक्टर ने अपने 15 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया है.
एक्टर ने लिखा- 'बहुत सोच-समझकर और काफी चर्चा के बाद, मैंने आरती के साथ अपनी शादी को तोड़ने का मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है और ये पर्सनल कारणों से लिया गया है और मेरा मानना है कि यह सभी के बेस्ट इंटरेस्ट में है.'
इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए उनकी पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट करने को कहा है. अभिनेता ने पोस्ट करते हुए लोगों से आग्रह किया कि- 'मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस कठिन समय के दौरान आप हमारे परिवार के मेंबर्स की प्राइवेसी की पूरी तरह से रिस्पेक्ट करें और आप सभी से इस बारे में कोई भी धारणा, अफवाह या आरोप लगाने से बचने की अपील करता हूं. मामले को निजी ही रहने दें.'