menu-icon
India Daily

एक्स वाइफ माही विज से अफेयर की अफवाहों पर क्या बोले जय भानुशाली? नदीम संग लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी

एक्टर जय भानुशाली ने अपनी एक्स वाइफ माही विज और नदीम नादज़ को लेकर फैल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. जय ने साफ कहा कि उनके अलगाव में कोई विलेन नहीं है लेकिन लोग जबरन कहानी को गंदा रंग देना चाहते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
एक्स वाइफ माही विज से अफेयर की अफवाहों पर क्या बोले जय भानुशाली? नदीम संग लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी
Courtesy: Social Media

मुंबई: टीवी एक्टर जय भानुशाली ने आखिरकार उन अफवाहों पर खुलकर रिएक्ट किया है जो उनकी एक्स वाइफ माही विज और नदीम नादज़ को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही थीं. जय ने साफ शब्दों में कहा कि उनके रिश्ते के टूटने में कोई तीसरा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है लेकिन लोग जबरन किसी को दोषी ठहराना चाहते हैं.

यह पूरा मामला उस समय चर्चा में आया जब माही विज ने सोशल मीडिया पर नदीम नादज के लिए जन्मदिन की पोस्ट साझा की. इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों के रिश्ते को गलत नजर से देखना शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह बातें ट्रोलिंग में बदल गईं और निजी रिश्तों पर सवाल उठाए जाने लगे.

अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

इस विवाद के बीच एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे माही के समर्थन में सामने आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि वह जय माही और नदीम को अच्छे से जानती हैं. अंकिता ने साफ किया कि नदीम हमेशा परिवार के लिए पिता जैसे रहे हैं और इस रिश्ते को गंदे नजरिये से देखना गलत है.

Jay Bhanushali divorce -India Daily
Jay Bhanushali divorce -India Daily Instagram

दोस्ती और सम्मान की बात

अंकिता ने अपने संदेश में यह भी कहा कि नदीम मुश्किल समय में कई लोगों के साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने माही और जय को अच्छे माता पिता बताया और नकारात्मक बातें फैलाने वालों से रुकने की अपील की. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

अंकिता के इस बयान पर जय भानुशाली ने भी अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने अंकिता की पोस्ट को अपनी स्टोरी में साझा करते हुए लिखा कि वह उनकी हर बात से सहमत हैं. जय का यह कदम यह दिखाने के लिए काफी था कि वह इस पूरे मामले में माही के साथ खड़े हैं.

विलेन बनाने की कोशिश पर नाराजगी

इसके बाद जय ने माही विज की उस पोस्ट को भी साझा किया जिसमें उन्होंने इन अफवाहों को बकवास बताया था. जय ने लिखा कि हमारे बयान में साफ कहा गया था कि इस कहानी में कोई विलेन नहीं है लेकिन फिर भी लोग जबरन एक विलेन बनाना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से इस तरह की बातें बंद करने की अपील की.