menu-icon
India Daily

कृति सेनन ने बहन नूपुर के रिसेप्शन में चुराई लाइमलाइट, मिडनाइट ब्लू गाउन में खींचा सबका ध्यान

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में कृति सेनन का मिडनाइट ब्लू गाउन और कव्वाली सिंगर के साथ गाना सोशल मीडिया पर छा गया. उनका यह खास पल परिवार की खुशी और जश्न का सबसे खूबसूरत हिस्सा बन गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
कृति सेनन ने बहन नूपुर के रिसेप्शन में चुराई लाइमलाइट, मिडनाइट ब्लू गाउन में खींचा सबका ध्यान
Courtesy: Instagram

मुंबई: उदयपुर में हाल ही में हुई नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी लगातार चर्चा में बनी हुई है. करीबी लोगों के बीच हुई यह शादी भले ही निजी रखी गई हो, लेकिन इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन में परिवार और दोस्तों ने मिलकर इस खुशी को खुलकर मनाया.

इस खास मौके पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा एक्ट्रेस कृति सेनन ने. जैसे ही वह रिसेप्शन में पहुंचीं, हर नजर उन्हीं पर टिक गई. उनका पहनावा, मुस्कान और आत्मविश्वास पूरे माहौल को और खास बना रहा था.

मिडनाइट ब्लू गाउन में कृति ने जीता दिल

कृति ने इस शाम के लिए गहरे नीले रंग का खूबसूरत गाउन चुना था. यह पोशाक सादगी और आधुनिक अंदाज का बेहतरीन मेल थी. गाउन की फिटिंग और उसकी चमक रिसेप्शन की रोशनी में अलग ही नजर आ रही थी. नीचे की ओर हल्का फैलाव उनके पूरे लुक को संतुलित बना रहा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कृति ने अपने लुक को ज्यादा भारी न बनाते हुए कम आभूषण पहने थे. नीले रंग के साथ चमकते गहनों ने उनके पहनावे को और निखार दिया. चेहरे पर हल्का मेकअप और खुले बाल उनके प्राकृतिक सौंदर्य को उभार रहे थे.

गाने से बना यादगार पल

रिसेप्शन की शाम उस वक्त और खास बन गई जब कृति सेनन ने मंच के पास जाकर गाना शुरू किया. वहां मौजूद मेहमानों के बीच यह पल बेहद भावुक और खुशियों से भरा हुआ था. कृति पूरे मन से संगीत का आनंद लेती नजर आईं. इस मौके पर मशहूर कव्वाली सिंगर सागर भाटिया भी मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, कृति भी उनके साथ सुर मिलाती दिखीं. उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.

कृति के गाने और झूमने का यह पल वहां मौजूद मेहमानों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. कई लोगों ने इस खास लम्हे को अपने मोबाइल में कैद किया. हर तरफ मुस्कान और तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी.