menu-icon
India Daily

51 साल की उम्र में दूसरी बाद दुल्हन बनीं एक्ट्रेस, बिजनेसमैन से रचाई शादी, फैंस ने कर डाले ऐसे कमेंट

हाल ही में अपनी दूसरी शादी की खबर अपने फैंस के साथ साझा करने वाली पॉपुलर ड्रामा एक्ट्रेस जावेरिया अब्बासी ने आखिरकार अपने पति अदील हैदर के साथ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की है. जावेरिया अब्बासी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति के साथ अपने निकाह की पहली झलकियाँ शेयर कीं है. जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Javeria Abbasi
Courtesy: Social Media

Javeria Abbasi: हाल ही में अपनी दूसरी शादी की खबर अपने फैंस के साथ साझा करने वाली पॉपुलर ड्रामा एक्ट्रेस जावेरिया अब्बासी ने आखिरकार अपने पति अदील हैदर के साथ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की है. जावेरिया अब्बासी, जो अपने घर पर ही हुए निकाह समारोह की अंदरूनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं, ने गुरुवार शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति के साथ अपने निकाह की पहली झलकियाँ शेयर कीं.

एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तस्वीरें

'बब्बन खाला की बेटियाँ' की एक्ट्रेस ने जोड़े की 10-फोटो गैलरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "- अनंत और उससे परे आत्मा से जुड़ी हुई," हैशटैग 'जस्ट मैरिड' और 'माई फॉरएवर' के साथ. जैसे ही  तस्वीरों को शेयर किया गया वह देखते देखते वायरल हो गई. शोबिज बिरादरी सहित हजारों सोशल यूजर्स ने तस्वीरों को पसंद किया, और सेलिब्रिटी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं, क्योंकि उन्होंने जीवन के इस नए चरण की शुरुआत की है.

वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने इस जोड़े को ट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा.

एक्ट्रेस ने दूसरी बार रचाई शादी

बता दें की जावेरिया अब्बासी एक एक्सपोर्ट बिजनेसमैन है, जिन्होंने पहले 12 साल तक साथी एक्टर शमून अब्बासी से शादी की थी और उनकी एक बेटी, अंजेला है, ने इस साल मई में पेरिस प्रपोजल के एक सपने जैसा वीडियो शेयर करते हुए उद्यमी अदील हैदर के साथ अपनी दूसरी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने फैंस को अपनी शादी की खबर बताने के लिए निजी समारोह की पहली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें केवल उनके करीबी और प्रिय लोग ही मौजूद थे.