Bigg Boss 19

बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं एक्ट्रेस, अब बिना शादी के बनना चाहती हैं मां

Jasmin Bhasin Adoption: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका सबसे लंबा सपना अब पूरा होने वाला है. एली गोनी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर, जैस्मीन अब बच्ची को गोद लेने और पालन-पोषण करने की योजना बना रही हैं.

Social Media
Babli Rautela

Jasmin Bhasin Adoption: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए बच्चा गोद लेने की इच्छा जाहिर की है. अपने करियर और निजी जीवन की उपलब्धियों के लिए चर्चित जैस्मीन ने बताया कि यह उनका सबसे लंबा सपना है और अब वह इसे पूरा करने की तैयारी में हैं.

इंस्टाग्राम के 'मुझसे कुछ भी पूछो' सेशन में एक फैन ने पूछा कि उन्होंने कब और क्यों बच्चे को गोद लेने का फैसला लिया जिसके जवाब में जैस्मीन ने बताया, 'जब मैंने घर छोड़ा और महसूस किया कि यह कितना मुश्किल है, तो मैंने भगवान से वादा किया था कि जब मैं एक ऐसा जीवन बनाऊंगी जहां मैं किसी और इंसान को आरामदायक जिंदगी दे सकूंगी, तो मैं एक बच्ची को गोद लूंगी और उसका पालन-पोषण करूंगी.' उन्होंने कहा कि यह इच्छा केवल एक विचार नहीं बल्कि एक योजना है, जिसे वह पूरे जोश और संकल्प के साथ आगे बढ़ा रही हैं.

एली गोनी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप

जैस्मीन और उनके साथी एली गोनी ने पिछले साल अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की थी कि वे साथ रहने का फैसला कर चुके हैं. दोनों ने शादी की बजाय पहले साथ रहने का फैसला लिया है. जैस्मीन ने बताया कि उनका नया घर, जो 6 BHK का है, उसे 4 BHK में बदलकर अली और जैस्मीन के लिए अलग कमरे बनाए जाएंगे. उन्होंने फैंस से कहा, 'दोस्तों, ये पूरी यात्रा आप देखोगे हमारे साथ, हमलोग के साथ रहोगे, हमारा घूमना, हमलोगों का पहला घर साथ में.'

इससे साफ है कि दोनों अपने नए घर और भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं और गोद लेने की योजना भी उसी का हिस्सा है.

जैस्मीन भसीन का करियर और पॉपुलैरिटी

जैस्मीन भसीन ने टशन-ए-इश्क, दिल से दिल तक और नागिन 4 जैसी हिट शोज में काम किया है. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 14 जैसे रियलिटी शो में भी अपनी छाप छोड़ी है. उनका चुलबुला और खुशमिजाज व्यक्तित्व उन्हें दर्शकों का प्रिय बनाता है.