menu-icon
India Daily

जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' को 'धुरंधर' से मिल रही कड़ी टक्कर, चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़, जानें अबतक का टोटल कलेक्शन

जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई. यह 'अवतार' सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसमें पैंडोरा की दुनिया में नई एडवेंचर, आग और राख के तत्वों के साथ जेक सुली और नेयतिरी की फैमिली की कहानी आगे बढ़ती है.

antima
Edited By: Antima Pal
Avatar Fire and Ash
Courtesy: x

मुंबई: हॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई. यह 'अवतार' सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसमें पैंडोरा की दुनिया में नई एडवेंचर, आग और राख के तत्वों के साथ जेक सुली और नेयतिरी की फैमिली की कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म की शानदार विजुअल्स, 3डी इफेक्ट्स और एक्शन सीन्स की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. 

सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, केट विंसलेट और स्टीफन लैंग जैसे स्टार्स ने फिर से अपने रोल रिपीट किए हैं. भारत में फिल्म का इंतजार काफी था. कई एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि यह रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' को कड़ी चुनौती देगी और शायद उससे आगे भी निकल जाएगी. 'धुरंधर' पहले से ही थिएटर्स में धमाल मचा रही है और 570 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. लेकिन शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि 'अवतार 3' अभी 'धुरंधर' की रफ्तार को नहीं पकड़ पाई है.

जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' को 'धुरंधर' से कड़ी टक्कर

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने भारत में करीब 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकेंड के मुकाबले यह करीब 66% की बड़ी गिरावट है. वीकडे पर दर्शकों की संख्या कम होना आम है, लेकिन 'धुरंधर' ने सोमवार को भी करीब 16 करोड़ कमाए, जो 'अवतार' से दोगुना है. फिर भी फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 75 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. पहले तीन दिनों में यह 67 करोड़ के आसपास थी.

अबतक कमाए इतने करोड़

फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी शुरुआत की थी. पहले दिन 19 करोड़, दूसरे दिन 22.5 करोड़ और तीसरे दिन 25.75 करोड़ कमाए. इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल जैसी भाषाओं में डब होकर रिलीज होने से मेट्रो सिटीज और साउथ में अच्छी ओपनिंग मिली. लेकिन 'धुरंधर' की मजबूत पकड़ की वजह से कई स्क्रीन्स पर कंपटीशन ज्यादा है. ग्लोबली फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. ओपनिंग वीकेंड में दुनिया भर से 345 मिलियन डॉलर (करीब 2900 करोड़ रुपये) कमाए. यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avatar (@avatar)

जेम्स कैमरन की विजन और टेक्नोलॉजी फिर से दर्शकों को पैंडोरा की दुनिया में खींच रही है. नए ट्राइब 'ऐश पीपल' और फायर थीम वाली स्टोरी ने फैंस को एक्साइटेड किया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में फिल्म की कमाई बढ़ सकती है. अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा तो 150-200 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन संभव है. लेकिन 'धुरंधर' अभी भी नंबर 1 पर कायम है और साल की सबसे बड़ी हिट बनने की राह पर है.