menu-icon
India Daily

'मैंने भविष्य देखा है...' अहान पांडे के बथर्ड पर 'सैयारा गर्ल' ने किया विश; फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे ने 23 दिसंबर को जन्मदिन मनाया और उनकी फिल्म 'सैयारा' की को-स्टार अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरें, वीडियो और एक नोट शेयर कर इस खास मौके को खास बनाया.

princy
Edited By: Princy Sharma
Ahaan Panday Birthday India Daily
Courtesy: Instagram @aneetpadda

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे ने 23 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' में उनकी को-स्टार अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली और इमोशनल पोस्ट के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट किया. अनीत ने साथ बिताए पलों की कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, जो अहान के लिए उनके प्यार और गहरे रिश्ते को दिखाता है.
 
अपनी पोस्ट में अनीत ने इस दमदार लाइन से शुरुआत की 'मैंने भविष्य देखा है' यह बताते हुए कि उन्होंने अहान की दयालु, उदार और प्रेरणादायक पर्सनैलिटी को ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह चमकते हुए देखा है. उन्होंने लोगों पर उनकी मौजूदगी के असर को बहुत खूबसूरती से बताया, कहा कि जब वह हंसते हैं तो उन्होंने अजनबियों को भी मुस्कुराते देखा है और कैसे वह दयालुता के छोटे-छोटे कामों की तारीफ करते हैं, जैसे कि एक बूढ़ी औरत को उसके पौधों में पानी देने में मदद करना.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

अनीत ने अहान की मां को लेकर कही ये बात

अनीत पड्डा ने अहान के क्रिएटिव दिमाग का भी जिक्र किया उनके 'नोटपैड में की गई स्क्रिबलिंग' और उनके कैमरे के लेंस से कैप्चर किए गए उनके अनोखे नजरिए के बारे में बताया. अनीत के ट्रिब्यूट में अहान की निस्वार्थता और उनके आस-पास के लोगों से मिलने वाले प्यार का भी जिक्र था. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उन पर पूरी तरह भरोसा करते हैं और डीन आंटी जैसे लोग जब भी उन्हें देखते हैं तो गर्व से मुस्कुराते हैं, जो उनके दयालु और केयरिंग स्वभाव को दिखाता है.

'हैप्पी बर्थडे अहान...'

उन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड के बारे में एक मजेदार किस्सा भी बताया जो रोज अहान से बात करने का इंतजार करता है यह दिखाते हुए कि वह कैसे हर किसी को खास महसूस कराते हैं. पोस्ट के आखिर में अनीत ने अपना गर्व और प्यार जाहिर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा इस बात पर गर्व रहेगा कि तुम कैसे इंसान हो. दुनिया को तुम्हारा तोहफा देने के लिए धन्यवाद.' अहान ने इस पोस्ट पर एक प्यारे से जवाब के साथ रिस्पॉन्ड किया, जिससे उनके अच्छे शब्दों के लिए उनकी तारीफ और उनकी मजबूत ऑफ-स्क्रीन दोस्ती झलकती है.

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म

फैंस के लिए यह जन्मदिन और भी खास था क्योंकि अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था, में वह अनीत पड्डा के साथ नजर आए थे और इस जोड़ी को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए खूब तारीफ मिली थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और अहान को बॉलीवुड में एक होनहार नए एक्टर के तौर पर पहचान मिली.