menu-icon
India Daily

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग शुरू, कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ने पहले दिन कमाए इतने लाख

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
TMMTMTTM Advance Booking
Courtesy: X

मुंबई: क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्देशक समीर विद्वांस की यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसमें कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने करीब 61 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है. कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 96 लाख रुपये तक बताया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक सीट्स शामिल हैं. नेशनल चेन्स में अब तक करीब 1750 टिकट्स बिक चुकी हैं. हालांकि शुरुआत थोड़ी धीमी रही है, लेकिन क्रिसमस हॉलिडे होने की वजह से आने वाले दिनों में बुकिंग में तेजी आने की उम्मीद है.

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग शुरू

स्टेट वाइज देखें तो महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां सबसे ज्यादा टिकट्स बिकी हैं. इसके बाद दिल्ली और मध्य प्रदेश का नंबर आता है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फैमिली ऑडियंस और युवाओं को ध्यान में रखकर बनी यह फिल्म छुट्टियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, अरुणा इरानी और टीकू तलसानिया जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम रोल में हैं. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'पति पत्नी और वो' में साथ नजर आए थे, जो हिट रही थी. इस बार भी उनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी ने पहले दिन कमाए इतने लाख

फिल्म की कहानी दो युवाओं की लव स्टोरी पर आधारित है, जो खुद को खोजते हुए एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन फैमिली प्रेशर के कारण अलग हो जाते हैं. विदेशी लोकेशंस पर शूट हुई यह फिल्म विजुअली काफी खूबसूरत लग रही है. ट्रेलर में कार्तिक का क्विर्की अंदाज और अनन्या की क्यूटनेस सबको भा रही है. गाने जैसे टाइटल ट्रैक और 'हम दोनों' पहले ही हिट हो चुके हैं.

फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और क्रिसमस पर फैमिली के साथ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि फिल्म को रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और 'अवतार: फायर एंड ऐश' जैसी बड़ी फिल्मों से कंपटीशन मिल रहा है, जो अभी थिएटर्स में चल रही हैं.