Budget 2026

International Yoga Day: इंटरनेशनल योगा डे पर रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को मिला 'फिट इंडिया कपल' का खिताब, जानें कपल ने क्या कहा?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को 'फिट इंडिया कपल' का प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया. इस सम्मान ने इस जोड़ी के फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उनके जुनून को सामने लाया.

social media
Antima Pal

International Yoga Day 2025: 21 जून 2025 को पूरी दुनिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं. भारत में इस खास मौके पर केंद्र सरकार ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया. इस समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को 'फिट इंडिया कपल' का प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया. इस सम्मान ने इस जोड़ी के फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उनके जुनून को सामने लाया.

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को मिला 'फिट इंडिया कपल' का खिताब

रकुल और जैकी ने इस अवॉर्ड को पाकर अपनी खुशी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने योग को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया और सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया. रकुल ने कहा, "योग ने हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया है. यह अवॉर्ड हमारे लिए गर्व का पल है." वहीं जैकी ने भी फिटनेस को जीवन का आधार बताते हुए युवाओं से नियमित व्यायाम करने की अपील की.

इस स्टार कपल की जोड़ी लंबे समय से अपनी फिटनेस रूटीन के लिए चर्चा में रहती है. दोनों अक्सर जिम में वर्कआउट करते हुए या योग सेशन की तस्वीरें शेयर करते हैं. उनके फैंस भी उनकी इस मेहनत और अनुशासन की तारीफ करते नहीं थकते. इस अवॉर्ड ने न केवल उनकी मेहनत को सम्मानित किया, बल्कि देशभर में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने में भी मदद की.

'योग और फिटनेस हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी'

'फिट इंडिया मूवमेंट' का यह आयोजन लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक बड़ा मंच है. रकुल और जैकी जैसे सितारे इस पहल के जरिए लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इस योग दिवस पर उनके इस खास सम्मान ने उनके फैंस को भी गर्व महसूस कराया. आखिर में रकुल और जैकी ने अपने संदेश में कहा कि योग और फिटनेस हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है. उनकी यह जोड़ी न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक मिसाल बन रही है.