menu-icon
India Daily

ZNMD Part 2: आने वाला है 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का सीक्वल, ऋतिक-फरहान- अभय की वायरल पोस्ट का क्या है सच?

क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का दूसरा भाग आने वाला है? ऐसी चर्चा इसलिए क्योंकि इसी फिल्म से मिलता पोस्टर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

garima
Edited By: Garima Singh
ZNMD Part 2: आने वाला है 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का सीक्वल, ऋतिक-फरहान- अभय की वायरल पोस्ट का क्या है सच?
Courtesy: X

ZNMD Part 2: क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का दूसरा भाग आने वाला है? ऐसी चर्चा इसलिए है क्योंकि इसी फिल्म से मिलता पोस्टर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, एक्टर ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर एक नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से साथ आ रहे हैं, जिससे उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के संभावित सीक्वल के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई चर्चा 

शनिवार 1 मार्च को, एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर एक साथ एक तस्वीर साझा की, जिससे प्रशंसकों को आश्चर्य हुआ कि क्या यह ZNMD 2 के लिए एक टीज़र है. हालांकि, उन्होंने चतुराई से कैप्शन को अस्पष्ट रखा, जिससे रहस्य और बढ़ गया.

समय लगा, लेकिन हमने आखिरकार हां कह दिया

हालाँकि, इंस्टाग्राम पोस्ट एक विज्ञापन जैसा लग रहा है. तस्वीर में, ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक कार पर बैठे हुए खुली सड़क पर पोज दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, "समय लगा, लेकिन हमने आखिरकार हां कह दिया," इसके साथ "#ZindagiKoYasBol" और "#collab (sic)" जैसे हैशटैग लगाए गए हैं.

फैंस  ने किए मजेदार कमेंट्स 

इंस्टाग्राम पर इस फोटो के सामने आते ही फैंस मजेदार कमेंट्स करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, इस उत्कृष्ट कृति का बेसब्री से इंतजार है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या जिंदगी को यस बोल, ZNMD का सीक्वल है या यह सिर्फ एक कोलाब पोस्ट है?' एक तीसरे फैन ने कमेंट किया, 'ऐसे ZNMD 2 का टीजर देना मजेदार नहीं है.'

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई पोस्ट 

आपको बता दें, इस पोस्ट के इंस्टाग्राम पर आते ही ये वायरल हो गई.अभी तक इस पोस्ट पर 510,110 लाइक्स आ चुके हैं। वहीं 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.