menu-icon
India Daily

Ravi Mohan-Kenishaa Francis: तलाक के बाद पहली बार रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ दिखे साउथ एक्टर रवि मोहन, वायरल फोटो ने मचाया तहलका

Ravi Mohan-Kenishaa Francis: मशहूर एक्टर रवि मोहन और सिंगर-डॉक्टर केनिशा फ्रांसिस ने चेन्नई में निर्माता ईशारी गणेश की बेटी की शादी में एक साथ शिरकत की. दोनों के मैचिंग आउटफिट्स और एक साथ मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें वे एक साथ पोज देते और बातचीत करते दिखे. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ravi Mohan-Kenishaa Francis
Courtesy: Social Media

Ravi Mohan-Kenishaa Francis: तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर रवि मोहन और सिंगर-डॉक्टर केनिशा फ्रांसिस ने चेन्नई में निर्माता ईशारी गणेश की बेटी की शादी में एक साथ शिरकत की. यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिसने रवि के अपनी एक्स पत्नी आरती से तलाक की घोषणा के बाद उनके और केनिशा के रिश्ते को लेकर नई अफवाहों को हवा दे दी है. दोनों के मैचिंग आउटफिट्स और एक साथ मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी.

शादी समारोह में रवि मोहन पारंपरिक पट्टू वेष्टि (धोती) और शर्ट में नजर आए, जबकि केनिशा ने सुनहरे रंग की साड़ी पहनी, जिसके बॉर्डर पर खूबसूरत कढ़ाई थी. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें वे एक साथ पोज देते और बातचीत करते दिखे. 

तलाक के बीच रिश्ते की अफवाहें तेज

सोशल मीडिया पर एक एक्स पोस्ट में लिखा गया, 'रवि मोहन अपनी पार्टनर केनिशा के साथ #VelsWedding में.' कई यूजर्स ने इसे उनके रिश्ते की पुष्टि के तौर पर देखा, हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

सितंबर 2024 में रवि मोहन ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी आरती से अलग होने की घोषणा की थी, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक सार्वजनिक हुई. रवि ने चेन्नई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की, जो अभी भी विचाराधीन है. इस जोड़े की शादी 2009 में हुई थी, और उनके दो बेटे, आरव और अयान, हैं. कोर्ट ने दोनों को सुलह सत्रों में भाग लेने का आदेश दिया था, लेकिन 18 जनवरी 2025 को हुई सुनवाई में कोई समझौता नहीं हो सका. अगली सुनवाई 15 फरवरी 2025 को होगी.

रवि मोहन और आरती का तलाक विवाद

आरती ने रवि के तलाक की घोषणा पर हैरानी जताई थी और दावा किया था कि उन्हें इसकी जानकारी सार्वजनिक बयान से मिली. दूसरी ओर, रवि ने कहा कि उन्होंने तलाक का फैसला आपसी मतभेदों के चलते लिया. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, और केनिशा फ्रांसिस का नाम भी इसमें उछला.