menu-icon
India Daily

'अगर फिल्म 300 करोड़ से कम कमाए तो सलमान खान को बुरा लगता है, वह इंडस्ट्री के मसीहा हैं', निखिल आडवाणी

एक हालिया इंटरव्यू में  जब निखिल आडवाणी से पूछा गया कि आपकी और सलमान खान की बॉन्डिंग अच्छी है फिर भी आप सलमान खान के साथ दोबारा फिल्म क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ फिल्म करने पर कमाई का दबाव अधिक रहता है और मैं इस दबाव को नहीं झेल सकता.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nikhil Advani, Salman Khan
Courtesy: social media

 Bollywood News: फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि सलमान खान बॉलीवुड के मसीहा हैं, वे हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे लेकिन मैं उनके साथ फीचर फिल्म नहीं बना सकता. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने इसका बहुत ही मजेदार जवाब दिया. निखिल आडवाणी सलमान खान के साथ मल्टी स्टारर फिल्म सलाम-ए-इश्क में काम कर चुके हैं. इस फिल्म को सलमान ने ही प्रोड्यूस किया था.

सलमान खान के साथ फिल्म करने पर कमाई का दबाव अधिक रहता है

एक हालिया इंटरव्यू में  जब निखिल आडवाणी से पूछा गया कि आपकी और सलमान खान की बॉन्डिंग अच्छी है फिर भी आप सलमान खान के साथ दोबारा फिल्म क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ फिल्म करने पर कमाई का दबाव अधिक रहता है.

सलमान खान की फिल्मों को 300 करोड़ की कमाई करनी होती है
उन्होंने कहा, 'सलमान खान की फिल्मों को 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होती है, अगर उनकी फिल्म इससे कम कमाती हैं तो उन्हें बुरा लगता है. मैं उस बोझ को नहीं झेल सकता. मैं रात में शांति से सोना चाहता हूं और 300-400 करोड़ के बोझ को नहीं झेल सकता. मैं अपने मन की फिल्म बनाना चाहता हूं. मैं सलमान से प्यार करता हूं, वो मसीहा हैं.' 

वह बॉलीवुड के मसीहा है

निखिल ने कहा कि मेरे पास विकल्प है. किसी भी इमरजेंसी में आप सलमान को कॉल करिए वह हमेशा मेरे लिए हाजिर हैं. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि वह मेरे कहने पर सब कुछ छोड़कर चले आएंगे. वह कहेंगे कि वह मुसीबत में हैं मुझे जाना होगा. वह बॉलीवुड के मसीहा हैं लेकिन में 300-400 करोड़ का तनाव नहीं लेना चाहता. अगर ऐसा होता तो बहुत अच्छा था लेकिन मैं तनाव नहीं ले सकता.

निखिल वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो निखिल आडवाणी अभी अपनी अपकमिंग फिल्म वेदा की रिलीज को लेकर व्यस्त हैं. जॉन अब्राहम और शरवरी अभिनीत यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और अक्षय कुमार की खेल खेल में से होगा.


 

सम्बंधित खबर