menu-icon
India Daily

थिएटर के बाद अब OTT पर धमाल मचाने आ रही 'इडली कढ़ाई', जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म

फिल्म 'इडली कढ़ाई' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में धनुष ने न केवल अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन और निर्माण भी किया है. फिल्म में निथ्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 'इडली कढ़ाई' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसके पिता एक पारंपरिक इडली की दुकान चलाते हैं, जो स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
idli kadai ott release india daily
Courtesy: imdb

धनुष की हालिया तमिल ड्रामा फिल्म 'इडली कढ़ाई' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में धनुष ने न केवल अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन और निर्माण भी किया है. फिल्म में निथ्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

'इडली कढ़ाई' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसके पिता एक पारंपरिक इडली की दुकान चलाते हैं, जो स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. थिएटर में 1 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म महज एक महीने से भी कम समय में ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है.

थिएटर के बाद अब OTT पर धमाल मचाने आ रही 'इडली कढ़ाई'

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर 'इडली कढ़ाई' की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की. यह फिल्म 29 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने रिलीज डेट की घोषणा के साथ फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो भी शेयर किया.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इडली कढ़ाई' के साथ एक धमाकेदार ब्रेकफास्ट के लिए तैयार हो जाइए. 29 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देखें. फिल्म में धनुष मुरुगन के किरदार में हैं, जो अपने पिता की इडली की दुकान से अलग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करता है. लेकिन जब उसके पिता की लोकप्रिय दुकान पर खतरा मंडराता है, तो मुरुगन को वापस लड़ना पड़ता है.

फैंस कर रहे हैं 29 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार

यह कहानी पारिवारिक रिश्तों, संघर्ष और जज्बे को दर्शाती है. 'इडली कढ़ाई' ने थिएटर में दर्शकों का ध्यान खींचा था और अब ओटीटी रिलीज के साथ यह उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी, जो इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए. नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म पांच भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे यह व्यापक दर्शकों तक पहुंचेगी. धनुष के फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं और 29 अक्टूबर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.