बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम 3' में काम करने से इनकार कर दिया है. इस क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2013 में मलयालम सिनेमा में जोसेफ जीतू की फिल्म से हुई थी, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. बाद में 2015 में इसका हिंदी रीमेक बनाया गया, जिसमें अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया.
अब मलयालम में 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही हिंदी वर्जन पर भी काम शुरू होने वाला है, जिसका निर्देशन अभिषेक पाठक करेंगे. परेश रावल को 'दृश्यम 3' में एक अहम किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि 70 वर्षीय अभिनेता ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
परेश रावल ने ठुकराया अजय देवगन की 'दृश्यम 3' का ऑफर?
एक न्यूज चैनल से बातचीत में परेश ने बताया, 'हां निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया था. लेकिन मुझे लगा कि यह किरदार मेरे लिए सही नहीं है. रोल पढ़ने के बाद मजा नहीं आया.' उन्होंने आगे कहा- 'स्क्रिप्ट वाकई शानदार है और मैं इसे पढ़कर काफी प्रभावित हुआ. लेकिन एक अच्छी स्क्रिप्ट में भी ऐसा किरदार चाहिए, जो आपको उत्साहित करें. वरना मजा नहीं आएगा.'
फैंस इस खबर से हो सकते हैं थोड़ा निराश
परेश रावल अपनी शानदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की तारीफ की, लेकिन उनके लिए किरदार का रोमांचक होना जरूरी है. फैंस इस खबर से थोड़ा निराश हो सकते हैं, क्योंकि परेश का इस सीरीज में होना कहानी को और दिलचस्प बना सकता था.
'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया था शानदार परफॉर्म
'दृश्यम' सीरीज अपनी सस्पेंस और थ्रिलर कहानी के लिए जानी जाती है. अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था और अब 'दृश्यम 3' से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि परेश रावल के बिना यह फिल्म कैसी होगी, यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल दर्शक अजय देवगन और अभिषेक पाठक की इस नई पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.