Emraan-Mallika: 'भीगे होंठ तेरे...' वाली मल्लिका शेरावत को बताया था Worst Kisser, 20 साल बाद इमरान हाशमी ने खत्म किया झगड़ा

Emraan-Mallika: 20 साल बाद ऑन स्क्रीन की सबसे हिट जोड़ी इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत साथ दिखाई दिए, दोनों को साथ देख फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: अगर आप ऑन स्क्रीन टॉप जोड़ी की बात कर रहे हैं तो उस लिस्ट में एक नजर फेर लेंगे तो आपको इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की जोड़ी का नाम भी दिख ही जाएगा. एक समय था जब इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा था. हॉट जोड़ी में इनका नाम शुमार था.

दोनों की दोस्ती ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छी थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की मर्डर के सेट के दौरान लड़ाई हो गई और फिर ये जोड़ी कभी साथ नहीं आई. किसी फिल्म में दोनों ने साथ काम नहीं किया लेकिन अब 20 साल बाद एक बार फिर ये जोड़ी साथ दिखीं और अपने सारे गिले-शिकवे भुला चुकी हैं.

20 साल बाद मल्लिका और इमरान की हुई दोस्ती

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी दोनों को प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में साथ देखा गया. जहां दोनों ने एक दूसरे से बात भी की. 'मर्डर' फिल्म की इस जोड़ी को इतने साल बाद साथ देखकर पैपाराजी भी काफी एक्साइटेड हो गए.

इस दौरान मल्लिका शेरावत ने पिंक कलर का काफी बेहतरीन आउटफिट कैरी किया था. वहीं इमरान हाशमी फॉर्मल लुक में बेहद  हैंडसम दिख रहे थे. दोनों के ऊपर से किसी की नजरें हीं नहीं हट रही थीं. हालांकि, मल्लिका और इमरान ने पैपराजी को  निराश नहीं किया और जमकर पोज दिया. 

अब दोनों को साथ देखकर फैंस इस बात की भी डिमांड कर रहे हैं कि ये दोनों फिर से फिल्म में साथ दिखे. हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि ऐसा होगा या नहीं.

India Daily