menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Divorce: ‘मेरा पिता बेबो के साथ…’ बेटे इब्राहिम अली खान ने खोला पिता सैफ अली खान की शादी का सच

Saif Ali Khan Divorce: इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' के बाद से ही सुर्खियों में हैं. हाल ही में GQ India को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने माता-पिता, सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक, और इसके उनके और बहन सारा अली खान पर प्रभाव के बारे में खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Divorce
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan Divorce: बॉलीवुड के उभरते सितारे इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' के बाद से ही सुर्खियों में हैं. हाल ही में GQ India को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने माता-पिता, सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक, और इसके उनके और बहन सारा अली खान पर प्रभाव के बारे में खुलकर बात की. इब्राहिम ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पिता सैफ अब करीना कपूर खान के साथ बेहद खुश हैं, और उनकी मां अमृता ने उन्हें एकल माता-पिता के रूप में बखूबी पाला.

इब्राहिम ने बताया कि जब 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हुआ, तब वह सिर्फ 4-5 साल के थे. उन्होंने कहा, 'मुझे उस समय की ज्यादा यादें नहीं हैं. लेकिन सारा दीदी के लिए यह अलग था, क्योंकि वह मुझसे बड़ी थीं.' 

पिता सैफ अली खान के तलाक पर इब्राहिम

इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें और सारा को टूटे परिवार का दर्द न महसूस हो. इब्राहिम ने कहा, 'मम्मी-पापा ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ गुस्सा या नाराजगी नहीं दिखाई. उन्होंने हमें हमेशा प्यार और सुरक्षा का माहौल दिया.'

इब्राहिम ने अपने पिता सैफ की दूसरी शादी और करीना कपूर के साथ उनकी जिंदगी पर भी बात की. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'पापा अब बेबो (करीना) के साथ बहुत खुश हैं. मेरे दो हैंडसम और शरारती छोटे भाई, तैमूर और जेह, हैं.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि सैफ और करीना का रिश्ता उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है. 

इब्राहिम ने की करीना कपूर की तारीफ

इब्राहिम ने करीना की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनकी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' की निर्माता भी हैं, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी. इब्राहिम ने अपनी मां अमृता सिंह को 'अब तक की सबसे अच्छी मां' करार दिया. उन्होंने बताया कि अमृता ने उन्हें और सारा को सिंगल मदर के रूप में पाला और हर कदम पर उनका साथ दिया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मम्मी मेरा बहुत ख्याल रखती हैं. मैं उनके साथ रहता हूं, और सब कुछ बिल्कुल ठीक है,'.