menu-icon
India Daily

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार संग नाना पाटेकर की मस्ती देख हो जाएंगे लोटपोट, 'हाउसफुल 5' का मजेदार ट्रेलर आया सामने

'हाउसफुल 5' का ट्रेलर ढाई मिनट का है, जो हंसी, ग्लैमर और गुदगुदाने वाले डायलॉग्स का परफेक्ट कॉम्बो है. इस बार कहानी एक लग्जरी क्रूज पर सेट की गई है, जहां किरदारों का कॉमेडी से भरा तमाशा देखने को मिलेगा. ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ छाए हुए हैं, लेकिन असली मजा नाना पाटेकर लाए हैं, जिनके मजेदार डायलॉग्स और अनोखे अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Housefull 5 Trailer
Courtesy: social media

Housefull 5 Trailer: बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का पांचवां हिस्सा यानी 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है. ट्रेलर को देखकर फैंस पहले ही उत्साह से भर गए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है.

अक्षय कुमार संग नाना पाटेकर की मस्ती देख हो जाएंगे लोटपोट

'हाउसफुल 5' का ट्रेलर ढाई मिनट का है, जो हंसी, ग्लैमर और गुदगुदाने वाले डायलॉग्स का परफेक्ट कॉम्बो है. इस बार कहानी एक लग्जरी क्रूज पर सेट की गई है, जहां किरदारों का कॉमेडी से भरा तमाशा देखने को मिलेगा. ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ छाए हुए हैं, लेकिन असली मजा नाना पाटेकर लाए हैं, जिनके मजेदार डायलॉग्स और अनोखे अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया. रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की जोड़ी भी हंसी के ठहाके लगाने में पीछे नहीं है, जबकि फरदीन खान का कैमियो लुक सरप्राइज पैकेज है.

इस फिल्म में 19 सितारों की चमक देखने को मिलेगी, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ट्रेलर में सभी किरदारों की आपसी नोंकझोंक और गलतफहमियों से भरी कहानी का मजेदार अंदाज दिखाया गया है. डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने इस बार क्रूज की भव्यता के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया है, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है.

6 जून 2025 को रिलीज होगी फिल्म

सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रेलर को 'हंसी का डोज' और 'पैसा वसूल' करार दिया है. एक यूजर ने लिखा, "नाना पाटेकर और अक्षय की जुगलबंदी गजब है, थिएटर में हंसी नहीं रुकेगी." वहीं एक अन्य ने कहा, "हाउसफुल 5 का ट्रेलर पुरानी फिल्मों की याद दिलाता है, लेकिन नया फ्लेवर लाजवाब है." 'हाउसफुल 5' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और यह 6 जून 2025 को रिलीज होगी. अगर आप कॉमेडी और मनोरंजन के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट वीकेंड ट्रीट हो सकती है.


Icon News Hub