Housefull 5: 'रेड 2' को पछाड़ आगे निकली 'हाउसफुल 5', 11वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की थी. तरुण मानसुखानी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'हाउसफुल 5' ने अजय देवगन की 'रेड 2' की कुल विदेशी कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

Housefull 5 Worldwide Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की थी. तरुण मानसुखानी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'हाउसफुल 5' ने अजय देवगन की 'रेड 2' की कुल विदेशी कमाई को पीछे छोड़ दिया है. 11वें दिन तक इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है, जिससे यह 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है.
दो अलग-अलग अंत वाली कहानी
'हाउसफुल 5' दो संस्करणों- हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में रिलीज हुई, जिसमें दोनों का क्लाइमेक्स अलग है. यह अनोखी रणनीति दर्शकों को दो बार टिकट खरीदने के लिए प्रेरित करती है. फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक अरबपति की हत्या के बाद उसकी संपत्ति का वारिस 'जॉली' बनता है. लेकिन ट्विस्ट यह है कि जहाज पर तीन लोग- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन, सभी का नाम जॉली है. इस मजेदार रहस्य ने दर्शकों को खूब हंसाया है.
11 दिनों की कमाई
सैक्निल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 'हाउसफुल 5' ने 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसकी कुल नेट कमाई 158.50 करोड़ रुपये हो गई. विश्व स्तर पर फिल्म ने 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले सप्ताह में फिल्म ने 127.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़ और तीसरे दिन 32.5 करोड़ रुपये शामिल हैं. दूसरे सप्ताह में भी फिल्म ने अपनी रफ्तार बनाए रखी, जिसमें 9वें दिन 9.5 करोड़ और 10वें दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
'रेड 2' को पछाड़ा
'हाउसफुल 5' ने अजय देवगन की 'रेड 2' की कुल विदेशी कमाई (234.9 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म अब 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने की ओर अग्रसर है, जिसके आगे सिर्फ विक्की कौशल की 'छावा' (805 करोड़ रुपये) है. फिल्म ने सलमान खान की 'सिकंदर' (184.6 करोड़ रुपये) को पहले ही पीछे छोड़ दिया था.
शानदार स्टारकास्ट
फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसका दमदार स्टारकास्ट है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और फरदीन खान जैसे सितारे फिल्म में हैं. इस भारी-भरकम कास्ट और क्रूज शिप की भव्य सेटिंग ने फिल्म को और आकर्षक बनाया.



