Housefull 5 Cast Fees: हाउसफुल 5, बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त जैसे सितारे हैं. इस मेगा-बजट फिल्म की स्टार कास्ट की फीस ने खूब सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं कि किस सितारे ने कितनी फीस ली और कौन रहा सबसे ज्यादा और सबसे कम फीस लेने वाला स्टार...
अक्षय कुमार: सबसे ज्यादा फीस
अक्षय कुमार, हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी के मुख्य सितारे, इस फिल्म के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेता रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 60 से 70 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और स्टार पावर ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत दिलाई. अक्षय ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी फीस पर मजाकिया अंदाज में कहा, "मैंने अच्छे-खासे पैसे लिए, लेकिन तुम्हें क्यों बताऊं?"
रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन
रितेश देशमुख, जो जॉली के किरदार में नजर आए, ने कथित तौर पर 30 से 35 करोड़ रुपये की फीस ली, जिससे वे दूसरे सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले सितारे बने. अभिषेक बच्चन, जो हाउसफुल 3 के बाद इस फ्रैंचाइज़ी में लौटे, ने लगभग 10 करोड़ रुपये लिए. दोनों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया.
अन्य सितारे और उनकी फीस
संजय दत्त, जो पुलिस वाले के किरदार में दिखे, ने 12 से 15 करोड़ रुपये की फीस ली. जैकी श्रॉफ ने 4 से 5 करोड़ और नाना पाटेकर ने 3 से 4 करोड़ रुपये लिए. सोनम बाजवा ने 7 से 8 करोड़ और जैकलीन फर्नांडिस ने 5 से 6 करोड़ रुपये की फीस ली. चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा की फीस का खुलासा नहीं हुआ है.
सबसे कम फीस
रिपोर्ट्स के अनुसार नाना पाटेकर इस स्टार-कास्ट में सबसे कम फीस (3-4 करोड़ रुपये) लेने वाले अभिनेता रहे. हालांकि उनकी मौजूदगी ने फिल्म को अलग रंग दिया. 'हाउसफुल 5' ने पहले चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसका बजट 225 से 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें सितारों की फीस, इंटरनेशनल शूट और शानदार सेट शामिल हैं.