menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड गौरी के साथ हाथों में हाथ डाले दिखे आमिर खान, पैपराजी के देखते ही कर दिया ऐसा काम, वीडियो वायरल

Aamir Khan: आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा है. आमिर, जो अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं, गौरी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aamir Khan
Courtesy: Social Media

Aamir Khan: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा है. आमिर, जो अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं, गौरी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे. हालांकि, फोटोग्राफर्स को देखते ही उन्होंने गौरी का हाथ छोड़कर नमस्ते किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

शनिवार को आमिर और गौरी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए हैं. एक वायरल वीडियो में आमिर नीले-मोटिफ वाले सफेद कुर्ते और जींस में दिखे, जबकि गौरी ने रंग-बिरंगे थ्रेडवर्क वाला क्रीम कुर्ता-सलवार पहना था. दोनों हाथ पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, लेकिन फोटोग्राफर्स को देखते ही आमिर ने गौरी का हाथ छोड़कर उन्हें नमस्ते किया. गौरी थोड़ी असहज दिखीं, क्योंकि वह मीडिया की चकाचौंध के लिए तैयार नहीं थीं. यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें आमिर की सादगी और गौरी की शर्मीली मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया.

एयरपोर्ट पर गौरी को किस करते दिखे आमिर

16 मई 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर गौरी ने आमिर को रिसीव करने के लिए कार में इंतजार किया. आमिर नीले और सफेद कुर्ते में नजर आए, हाथ में एक किताब लिए. गौरी ने साधारण बेज और लाल कुर्ता पहना था, बालों को साइड ब्रेड में बांधकर. जैसे ही आमिर कार में बैठे, उन्होंने गौरी को गले लगाया और एक छोटा सा चुंबन लिया. यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया, जिसे फैंस ने ‘कपल गोल्स’ करार दिया. गौरी ने फोटोग्राफर्स से बचने की कोशिश की, लेकिन उनकी सादगी ने सबका ध्यान खींचा. 

कौन हैं गौरी स्प्रैट?

बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट एक सैलून मालिक और उद्यमी हैं. वह छह साल के बच्चे की मां हैं और आमिर की प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम करती हैं. गौरी ने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में डिग्री ली है. आमिर और गौरी 25 साल पहले मिले थे, लेकिन दो साल पहले दोबारा जुड़ने के बाद उनका प्यार परवान चढ़ा. आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर मार्च 2025 में गौरी को मीडिया के सामने पेश किया था.