menu-icon
India Daily

हनी सिंह के गाने 'चिलगम' में मलाइका अरोड़ा ने की हदें पार! रैपर संग करती दिखीं अश्लील हरकत, भड़के यूजर्स

यो यो हनी सिंह का न्यू सॉन्ग 'चिलगम' आज रिलीज हो गया है. इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस मूव्स से आग लगा दी है. लेकिन कुछ लोग एक्ट्रेस के इस डांस अश्लील बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
malaika arora trolled
Courtesy: grab(youtube)

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी नई म्यूजिक वीडियो का टीजर है. यो यो हनी सिंह का न्यू सॉन्ग 'चिलगम' आज यानी 8 नवंबर को रिलीज हो गया है, जो उनके एल्बम '51 ग्लोरियस डेज' का हिस्सा है. मलाइका इसमें हनी सिंह के साथ धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन वीडियो के कुछ स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

यूजर्स उन्हें 'अश्लील' और 'अजीब' बता रहे हैं, जिससे मलाइका बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. टीजर में मलाइका एक चमकदार मैरून आउटफिट में दिख रही हैं, जबकि हनी सिंह अपने सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में हैं. 90s स्टाइल की वाइब्स के साथ नीयॉन लाइट्स और हाई-एनर्जी कोरियोग्राफी है. लेकिन एक सीन में मलाइका का ट्वर्किंग करते हुए जीभ बाहर निकालना और हनी सिंह का स्लैप जैसा जेस्चर ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया. 

हनी सिंह के गाने 'चिलगम' में मलाइका अरोड़ा ने की हदें पार! 

रेडिट पर एक यूजर ने लिखा- "ये क्या है? क्रिंज और वल्गर लग रहा है. मलाइका की उम्र में ऐसी हरकतें?" एक अन्य ने कहा, "सबरीना कार्पेंटर कॉपी करने की कोशिश? फिट नहीं हो रहा." इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में भी बाढ़ आ गई- "शर्मनाक", "ओवरएक्टिंग", "महिलाओं को गलत तरीके से दिखा रहे हो" जैसे मैसेजेस की भरमार है.

मलाइका को हमेशा से ही उनके आइटम नंबर्स जैसे 'छैया-छैया', 'मुन्नी बदनाम हुई' के लिए जाना जाता है. इनमें बोल्डनेस के साथ क्लास भी था. लेकिन 'चिलगम' के टीजर को फैंस 'फोर्स्ड' और 'अनकम्फर्टेबल' बता रहे हैं. कुछ का मानना है कि हनी सिंह के गानों में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने की पुरानी आदत फिर दिख रही है. 

डांस मूव्स देख भड़के यूजर्स

एक यूजर ने लिखा, "मलाइका इतनी एलिगेंट हैं, ये क्यों कर रही हैं? डिसअपॉइंटिंग!" हनी सिंह का ये एल्बम उनके करियर का बड़ा माइलस्टोन है, जिसमें 51 ट्रैक्स हैं. 'चिलगम' 8 नवंबर यानी आज फुल रिलीज हो गया है. मलाइका की फिटनेस और एनर्जी की तो कोई दुश्मनी नहीं, लेकिन उम्र के साथ चॉइसेज पर सवाल उठ रहे हैं.