HIT: The Third Case X Review: बड़े पर्दे पर नानी का सॉलिड कमबैक, हिट: द थर्ड केस देखने से पहले पढ़ लें ये एक्स रिव्यू

HIT: The Third Case X Review: नानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने लौटे हैं अपनी नई फिल्म हिट: द थर्ड केस के साथ. फिल्म में नानी के प्रदर्शन को दर्शकों ने जबरदस्त बताया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और ट्विटर पर रिएक्शनों की बाढ़ आ गई है.

Social Media
Babli Rautela

HIT: The Third Case X Review: तेलुगु सिनेमा के जाने माने एक्टर नानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने लौटे हैं अपनी नई फिल्म हिट: द थर्ड केस के साथ. 1 मई को रिलीज हुई यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और ट्विटर पर रिएक्शनों की बाढ़ आ गई है.

फिल्म में नानी के प्रदर्शन को दर्शकों ने जबरदस्त बताया है. कुछ ट्विटर यूजर ने उनके अभिनय की तुलना सीधे-सुपरस्टार रजनीकांत से कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'जो लोग रजनीकांत को उनके बेहतरीन समय में नहीं देख पाए, वे नानी को बड़े पर्दे पर जरूर देखें – दोनों में काफी समानता है.' इस तारीफ ने यह साफ कर दिया कि नानी अब सिर्फ 'नेचुरल स्टार' नहीं, बल्कि एक संपूर्ण एक्शन हीरो की पहचान की ओर बढ़ रहे हैं.

ट्विटर पर फैंस का रिएक्शन

ट्विटर पर दर्शकों ने हिट: द थर्ड केस को लेकर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दूसरा भाग थोड़ा अलग जरूर है, लेकिन कुल मिलाकर यह फ्रेंचाइज़ी की एक और बड़ी हिट है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'नानी का अभिनय करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है. सैलेश कोलानु की डायरेक्टेड में यह फिल्म एक अलग ही स्तर की थ्रिलर है.'